ब्रसेल्स : ब्रेक्जिट परिवर्तन अवधि के संभावित विस्तार की समयसीमा नजदीक आने के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन में भविष्य के व्यापार को लेकर बातचीत का चौथा दौर शुक्रवार को बेनतीजा समाप्त हो गया.
वार्ताकारों के दो दलों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस से चार दिन की बातचीत के बाद दोनों पक्षों में कई विषयों को लेकर गतिरोध बना रहा. इनसे व्यापार के लिए नियमन का मुद्दा शामिल है. मत्स्यपालन पर भी उनके रुख भिन्न हैं, जहां ब्रिटिश जलक्षेत्र में लंबे समय तक आने की अनुमति देने की ईयू की मांग का ब्रिटेन विरोध कर रहा है.
ईयू के मुख्य वार्ताकार मिशेल बर्नियन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'इस सप्ताह कोई अहम प्रगति नहीं हुई.'
बता दें कि ब्रिटेन ने 31 जनवरी को ईयू के राजनीतिक संस्थानों को छोड़ दिया था, लेकिन इस साल के अंत तक ईयू के कर मुक्त एकल बाजार और सीमाशुल्क संघ का सदस्य बना हुआ है.
पढ़ें : कोविड 19 से लड़ने के लिए 194 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता - पोम्पिओ
यह तथाकथित परिवर्तन अवधि दो साल और बढ़ाई जा सकती है ताकि संतोषजनक समझौते पर पहुंचा जा सके. इसके लिए एक जुलाई तक अनुरोध करना होगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कई बार कहा है कि वह प्रक्रिया लंबित करने के लिए नहीं कहेंगे.