लंदन: ब्रिटेन में इस सप्ताह भारी बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप लिंकनशायर नामक स्थान में तेज बाढ़ आ गई और सभी घरों को तबाह कर दिया.
बाढ़ इतनी जबरदस्त थी कि उसे रोकने के लिये सैन्य विमानों के जरिये 170 टन बजरा वहां फैंका गया, ताकि पानी के बहाव को कुछ हद तक रोका जा सके.
इस स्थान से करीब 44 लोगों को बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है.
पढ़ें: मध्य नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने 40 लोगों की हत्या की
लिंकनशायर काउंटी काउंसिल ने बताया कि बारिश के कारण आई तेज बाढ़ से करीब 720 लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि शहर में पिछले दो महीने से बारिश हो रही है, लेकिन जितनी बारिश पिछले दो दिनों में हुई है उनती कभी भी यहां नहीं हुई है.
बता दें, शुक्रवार को बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई थी.