ETV Bharat / international

कोरोना टीका फाइजर-बायोएनटेक को यूके में मंजूरी, 12-15 आयुवर्ग को लगेगी वैक्सीन - Covid vaccine Pfizer BioNTech approved

अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद ब्रिटेन ने भी कोरोना टीका फाइजर-बायोएनटेक को 12-15 आयुवर्ग के बच्चों को लगाने की अनुमति दे दी है.

कोरोना टीका फाइजर-बायोएनटेक
कोरोना टीका फाइजर-बायोएनटेक
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 6:47 PM IST

लंदन : यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के ड्रग रेगुलेटर (drug regulator) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड ​​-19 वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी इसी तरह की मंजूरी दी थी.

ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (Medicines and Healthcare products Regulatory Agency ) ने आज इस आयु वर्ग में टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता की कठोर समीक्षा के बाद इस निर्णय की घोषणा की है.

जानकारी आधारित ट्वीट
जानकारी आधारित ट्वीट

इस संबंध में MHRA के चीफ एग्जीक्यूटिव (Chief Executive) डॉ जून राइन (Dr June Raine) ने कहा कि हमने 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों में नैदानिक परीक्षण डेटा ( clinical trial data) की सावधानीपूर्वक समीक्षा की है और यह निष्कर्ष निकाला है कि फाइजर/बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन इस आयु वर्ग में सुरक्षित और प्रभावी है.

गौरतलब है कि फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन पहले से ही 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों और किशोरों में उपयोग के लिए स्वीकृत है.

मानव चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुनीर पीरमोहम्मद (Munir Peer Mohammnad) ने कहा: प्लेसबो-नियंत्रित नैदानिक ​​परीक्षणों के हिस्से के रूप में 12-15 वर्ष की आयु के 2,000 से अधिक बच्चों का अध्ययन किया गया.

पढ़ें - एचआईवी और हेपेटाइटिस की तरह, कोविड मां से नवजात शिशु में नहीं हो सकता : विशेषज्ञ

16 प्लेसीबो समूह में टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में 7 दिनों के बाद से कोविड ​​-19 के कोई मामले नहीं थे.

फाइजर/बायोएनटेक को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब अमीर देशों में युवा लोगों को टीके लगाने की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आलोचना की है. WHO ने अमीर देशों से COVAX पहल को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है.

लंदन : यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के ड्रग रेगुलेटर (drug regulator) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड ​​-19 वैक्सीन को 12 से 15 साल के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ ने भी इसी तरह की मंजूरी दी थी.

ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (Medicines and Healthcare products Regulatory Agency ) ने आज इस आयु वर्ग में टीके की सुरक्षा और प्रभावशीलता की कठोर समीक्षा के बाद इस निर्णय की घोषणा की है.

जानकारी आधारित ट्वीट
जानकारी आधारित ट्वीट

इस संबंध में MHRA के चीफ एग्जीक्यूटिव (Chief Executive) डॉ जून राइन (Dr June Raine) ने कहा कि हमने 12 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों में नैदानिक परीक्षण डेटा ( clinical trial data) की सावधानीपूर्वक समीक्षा की है और यह निष्कर्ष निकाला है कि फाइजर/बायोएनटेक COVID-19 वैक्सीन इस आयु वर्ग में सुरक्षित और प्रभावी है.

गौरतलब है कि फाइजर/बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन पहले से ही 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों और किशोरों में उपयोग के लिए स्वीकृत है.

मानव चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुनीर पीरमोहम्मद (Munir Peer Mohammnad) ने कहा: प्लेसबो-नियंत्रित नैदानिक ​​परीक्षणों के हिस्से के रूप में 12-15 वर्ष की आयु के 2,000 से अधिक बच्चों का अध्ययन किया गया.

पढ़ें - एचआईवी और हेपेटाइटिस की तरह, कोविड मां से नवजात शिशु में नहीं हो सकता : विशेषज्ञ

16 प्लेसीबो समूह में टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में 7 दिनों के बाद से कोविड ​​-19 के कोई मामले नहीं थे.

फाइजर/बायोएनटेक को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है, जब अमीर देशों में युवा लोगों को टीके लगाने की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आलोचना की है. WHO ने अमीर देशों से COVAX पहल को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.