लंदन : ब्रिटेन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या पिछले साल महामारी के चरम पर पहुंचने के बाद से मंगलवार को एक लाख के आंकड़े को पार कर गई. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मृत्यु आकलन प्रमाणपत्र आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है कि पिछले साल से करीब 1,04,000 लोगों की मौत हुई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस हॉपसन ने कहा, 'यह दुखद है कि हम कोविड-19 से अब एक लाख से अधिक मौत होने का आंकड़ा देख रहे हैं.'
पढ़ें- इंग्लैंड के चिकित्सा अधिकारी का आग्रह, लॉकडाउन के नियमों का करें पालन लोग
टीकाकरण के लिए प्रभारी मंत्री नदीम जहावी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सभी समुदाय मुफ्त टीकाकरण के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए टीका लगवाने के लिए आगे आएं.'