मॉस्को : रूस में एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के लगभग नौ हजार नए मामले सामने आए हैं. एक ओर जहां कई यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, वहीं रूस में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है.
महामारी को लेकर गठित राष्ट्रीय कार्यबल ने कहा कि बीते एक दिन में करीब 8,984 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा 134 लोगों की मौत हो गयी. रूस में मई के मध्य से हर दिन लगभग नौ हजार मामले सामने आ रहे हैं. रूस में अब तक कुल 5,859 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है.
दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण से अबतक चार लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.