वॉशिंगटन : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है. विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस खतरनाक वायरस से दुनिया भर में अब तक दो लाख 34 हजार 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 33 लाख 8 हजार 548 लोग इससे संक्रमित हैं.
इस वायरस से अब तक 10 लाख 42 हजार 953 लोग ठीक हो चुके हैं. पूरे विश्व में कोरोना के 2,031,483 एक्टिव केस हैं.
कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति अमेरिका इटली और स्पेन, ब्रिटेन में है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 63,861 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के अब तक 187 नए मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 95 हजार 210 है. वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 875,612 है.
रूस में कोरोना संक्रमण का मामला काफी बढ़ गया है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक यहां संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 498 हो गई है. हालांकि यहां मौत का आंकड़ा अन्य देशों के मुकाबले कम है. रूस में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या एक हजार 73 है.
अब बात करते हैं फ्रांस की, यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 167,178 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 24,376 तक पहुंच चुका है.
जर्मनी में कोरोना के कारण अब तक 6,623 लोगों की मौत हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 163,009 है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 हजार का आंकड़ा पार कर गई है और मृतकों का आंकड़ा 27967 पहुंच गया ह. वहीं इस देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 205463 है.
स्पेन में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,543 हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 239,639 है.
ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,771 है. वहीं संक्रमितों की संख्या 171,253 है.
बाकी अन्य देशों में भी कोरोना का कहर जारी है.