रोम : कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 100 के पार पहुंच गया और संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्तियों की संख्या तीन हजार से ऊपर चली गई है.
सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चौबीस घंटों में 28 और लोगों की जान चली गई, जिससे मृतकों की संख्या 107 हो गई है.
चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं.
इस संक्रमण को फैलने के रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया. सरकार ने इस आदेश की बुधवार को घोषणा की.