ETV Bharat / international

फ्रांस में हेलीकॉप्टर दुर्घटना : तीन बाढ़ राहतकर्मियों की मौत, जांच जारी

दक्षिणी फ्रांस हो रही बारिश के कारण बाढ़ आ गई है. बचाव मिशन पर गए एक बाढ़ बचावकर्मियों का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

chopper crash in france
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:26 PM IST

नाइस : बाढ़ प्रभावित दक्षिणी फ्रांस में बचाव मिशन पर रहने के दौरान मर्सिली के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में तीन आपात कर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दक्षिणी फ्रांस में बाढ़ के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्मियों के ईसी 145 हेलीकॉप्टर से रविवार रात को रेडियो और रडार संपर्क टूट गया था. यह कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान के लिए वार क्षेत्र में थे जब उनके विमान से संपर्क होना बंद हो गया.

गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर और उनके विदेश मंत्री लॉरेंट नूनेज ने एक बयान में बताया कि देर रात डेढ़ बजे तीनों का शव रोव नगर के पास मिला.

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

पढ़ें-ट्यूनीशिया में भीषण सड़क हादसा, 22 सैलानियों की मौत, 21 घायल

कास्टनर और नूनेज ने कहा, 'जहां फ्रांस अपने 13 सैनिकों को आज श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा था जो उसकी सेवा करते हुए (माली में) शहीद हुए, वहीं दूसरी तरफ देश ने अपने तीन नायक खो दिए जिन्होंने फ्रांस को बचाने में अपने जीवन का बलिदान दिया.'

फ्रेंच रिवेरा में रविवार को बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. इस क्षेत्र में फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे एक हफ्ते पहले ही खराब मौसम के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी.

नाइस : बाढ़ प्रभावित दक्षिणी फ्रांस में बचाव मिशन पर रहने के दौरान मर्सिली के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में तीन आपात कर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

दक्षिणी फ्रांस में बाढ़ के कारण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्मियों के ईसी 145 हेलीकॉप्टर से रविवार रात को रेडियो और रडार संपर्क टूट गया था. यह कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान के लिए वार क्षेत्र में थे जब उनके विमान से संपर्क होना बंद हो गया.

गृह मंत्री क्रिस्टोफ कास्टनर और उनके विदेश मंत्री लॉरेंट नूनेज ने एक बयान में बताया कि देर रात डेढ़ बजे तीनों का शव रोव नगर के पास मिला.

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

पढ़ें-ट्यूनीशिया में भीषण सड़क हादसा, 22 सैलानियों की मौत, 21 घायल

कास्टनर और नूनेज ने कहा, 'जहां फ्रांस अपने 13 सैनिकों को आज श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा था जो उसकी सेवा करते हुए (माली में) शहीद हुए, वहीं दूसरी तरफ देश ने अपने तीन नायक खो दिए जिन्होंने फ्रांस को बचाने में अपने जीवन का बलिदान दिया.'

फ्रेंच रिवेरा में रविवार को बाढ़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. इस क्षेत्र में फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे एक हफ्ते पहले ही खराब मौसम के चलते छह लोगों की मौत हो गई थी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.NICE FES20
FRANCE-CHOPPER-LD CRASH
Three French flood rescuers killed in helicopter crash
         Nice, Dec 2 (AFP) Three emergency workers were killed in a helicopter crash near Marseille while on a rescue mission in southern France where floods have left two dead, officials said Monday.
         Their EC145 helicopter lost radio and radar contact while on a rescue and reconnaissance flight in the Var region Sunday night.
         The three were found dead at 1:30 am near the town of Rove, Interior Minister Christophe Castaner and his secretary of state Laurent Nunez said in a statement.
         An investigation was under way to determine the circumstances of the crash.
         "While France is preparing today to pay tribute to 13 of its soldiers who died serving it (in Mali), our country is losing three everyday heroes who gave their lives to protect the French," Castaner and Nunez said.
         Two people were killed on Sunday by the floods in the French Riviera, which has been hit by fresh torrential rains a week after extreme weather left six dead.
         In the Var region, a shepherd was swept away as he was trying to cross a ford in his 4x4 while tending to his flock. His body was found in his vehicle late Sunday night 300 metres (330 yards) downstream from where he was last seen, the prefecture said early Monday.
         Elsewhere in the region, the owner of a stables was found dead two hours after he was also washed away while out watching over his animals, it said.
         The Var and the neighbouring Alpes-Maritimes region were on red alert for floods which disrupted train services and cut the A8 motorway for four hours Sunday evening.
         Many cultural and sporting events were also called off due to the bad weather, including Paris Saint-Germain's Ligue 1 match at Monaco.
         During the previous weekend, heavy rains caused the deaths of six people in the Var. (AFP)
AMS
12020936
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.