ETV Bharat / international

ब्रिटिश PM जॉनसन को झटका, बार्नियर ने कहा- ब्रेक्जिट समझौते में नहीं होगा बदलाव

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेक्जिट समझौते पर करारा झटका लगा है. पीएम जॉनसन ने एक नए सौदे के लिए ब्रेक्जिट समझौते को समाप्त करने के लिए कहा था लेकिन उनके इस फैसले को मिशेल बार्नियर ने मानने से इनकार कर दिया. पढ़ें पूरी खबर....

फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 12:07 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:18 AM IST

लंदनः यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने कहा कि ब्रिटेन के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिटेन बिना किसी सौदे के परिणाम से बचने के लिए 'आशावादी नहीं' हैं.

बार्नियर ने कहा कि समझौते का सबसे विवादास्पद तत्व तथाकथित रुप से आयरिश सीमा पर सभी परिस्थियों में खुला रहने को लेकर हैं.

etvbharat
मिशेल बार्नियर का बयान

बता दें कि बोरिस जॉनसन पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. बोरिस ने एक नए समझौते तक पहुंचने के लिए प्रावधान को समाप्त करने का आह्वान किया था.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जानसन ने कहा कि हाल की बैठक में उन्हें आयरिश सीमा पर गतिरोध को लेकर समर्थन मिला था. यह समर्थन उन्हें जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने दिया था.

बार्नियर ने इस संबंध में एक स्थानीय अखबार में लिखा कि यूरोपीय संघ के एकल बाजार की अखण्डता की गांरटी देने की आवश्यकता है. साथ ही इसे लेकर यूरोपीय संघ के राज्यों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया है.

गौरतलब है कि इस बैठक के बाद सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर असहमति जताई है.

बार्नियर ने कहा कि मैं 'कोई सौदा नहीं' परिदृश्य से बचने के बारे में आशावादी नहीं हूं. लेकिन मैं ब्रिटिश सरकार के सभी रास्ते तलाशने के लिए दृढ़ हूं और जो प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार पेश करेगी, वह समझौते की वापसी के विपरीत हैं.

यूरोपीय संघ के वार्ताकार ने कहा कि सीमा अवरोध के विकल्पों के बारे में तब तक चर्चा शुरू नहीं हो सकती है, जब तक कि ब्रिटेन थेरेसा मे के साथ पिछले साल के अंत में हुए समझौतों को मंजूरी न दे दे.

पढ़ेंः ब्रेक्जिट समझौते को ठुकराने के बाद नई राह तलाश रहे हैं ब्रिटेन के सांसद

बार्नियर ने आगे कहा कि अगर ब्रिटेन बिना किसी सौदे के यूरोपीय संघ छोड़ देता है तो यह लंदन का फैसला होगा.

बता दें कि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ से 31 अक्टूबर को अलग होने वाला है.

लंदनः यूरोपीय संघ के प्रमुख ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने कहा कि ब्रिटेन के साथ हुए ब्रेक्जिट समझौते में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्रिटेन बिना किसी सौदे के परिणाम से बचने के लिए 'आशावादी नहीं' हैं.

बार्नियर ने कहा कि समझौते का सबसे विवादास्पद तत्व तथाकथित रुप से आयरिश सीमा पर सभी परिस्थियों में खुला रहने को लेकर हैं.

etvbharat
मिशेल बार्नियर का बयान

बता दें कि बोरिस जॉनसन पिछले महीने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं. बोरिस ने एक नए समझौते तक पहुंचने के लिए प्रावधान को समाप्त करने का आह्वान किया था.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जानसन ने कहा कि हाल की बैठक में उन्हें आयरिश सीमा पर गतिरोध को लेकर समर्थन मिला था. यह समर्थन उन्हें जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने दिया था.

बार्नियर ने इस संबंध में एक स्थानीय अखबार में लिखा कि यूरोपीय संघ के एकल बाजार की अखण्डता की गांरटी देने की आवश्यकता है. साथ ही इसे लेकर यूरोपीय संघ के राज्यों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया है.

गौरतलब है कि इस बैठक के बाद सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर असहमति जताई है.

बार्नियर ने कहा कि मैं 'कोई सौदा नहीं' परिदृश्य से बचने के बारे में आशावादी नहीं हूं. लेकिन मैं ब्रिटिश सरकार के सभी रास्ते तलाशने के लिए दृढ़ हूं और जो प्रस्ताव ब्रिटिश सरकार पेश करेगी, वह समझौते की वापसी के विपरीत हैं.

यूरोपीय संघ के वार्ताकार ने कहा कि सीमा अवरोध के विकल्पों के बारे में तब तक चर्चा शुरू नहीं हो सकती है, जब तक कि ब्रिटेन थेरेसा मे के साथ पिछले साल के अंत में हुए समझौतों को मंजूरी न दे दे.

पढ़ेंः ब्रेक्जिट समझौते को ठुकराने के बाद नई राह तलाश रहे हैं ब्रिटेन के सांसद

बार्नियर ने आगे कहा कि अगर ब्रिटेन बिना किसी सौदे के यूरोपीय संघ छोड़ देता है तो यह लंदन का फैसला होगा.

बता दें कि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ से 31 अक्टूबर को अलग होने वाला है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.LONDON FES9
EU-BREXIT-BARNIER
EU's Barnier says Brexit deal cannot be changed
         London, Sep 1 (AFP) EU chief Brexit negotiator Michel Barnier said Saturday the bloc will not change the divorce deal agreed with Britain and that he is "not optimistic" of avoiding a no-deal outcome.
         Barnier said the most contentious element of the agreement, the so-called backstop mechanism aimed at keeping the Northern Irish border open in all circumstances, must remain.
         British Prime Minister Boris Johnson, who took power last month, has called for the provision to be scrapped in order to reach a new deal ahead of the country's latest October 31 departure date.
         Johnson has said he was encouraged in his bid to axe the backstop by recent meetings with German Chancellor Angela Merkel and French President Emmanuel Macron, who appeared to suggest an openness to alternatives.
         But writing in Britain's Sunday Telegraph, Barnier said Brussels remained unconvinced after "intense discussions with EU member states on the need to guarantee the integrity of the EU's Single Market, while keeping that border fully open".
         "The backstop is the maximum amount of flexibility that the EU can offer to a non-member state," he stated.
         "I am not optimistic about avoiding a 'no deal' scenario but I remain determined to explore all avenues that the UK government will present that are compatible with the withdrawal agreement," Barnier added.
         The EU negotiator also said discussions about alternatives to the backstop could not begin until Britain had approved the divorce deal struck with Johnson's predecessor Theresa May late last year.
         It was subsequently rejected three times by British MPs, leading Brexit to be delayed to October 31.
         "We are ready to start this work immediately upon ratification of the withdrawal agreement, in parallel to finally creating clarity on our future relationship," Barnier stated.
         He added that if Britain left the EU without a deal it would be London's decision.
         "Many people in the UK understand that and I would be surprised if they succumb to the idea that the EU is to blame for a difficult political situation in the UK." (AFP)
SOM
SOM
09010716
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.