ETV Bharat / international

ब्रिटेन की महारानी ने स्थायी आवास के तौर पर बकिंघम पैलेस के बजाय विंडसर कैसल को चुना - Britains Queen Elizabeth II will no longer be in Buckingham Palace

शाही घराने के एक सूत्र के हवाले से कहा कि हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी ताकि वह अधिक यात्रा करने से बच सकें.

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 6:39 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्थायी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के बजाय बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल को चुना है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई. महारानी वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के बाद विंडसर कैसल में पृथक-वास के लिए जाने के बाद से वहीं रह रही हैं जबकि, वह पहले सप्ताहांत में ही कैसल जाती थीं.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब महारानी ने मध्य लंदन स्थित बकिंघम पैलेस की जगह विंडसर कैसल को अपने स्थायी आवास एवं मुख्य कार्यालय आवास के तौर पर तवज्जो दी है. महारानी ने अपने 70 वर्ष के शाही कार्यकाल का अधिकतर समय बकिंघम पैलेस में ही बिताया है. बकिंघम पैलेस वर्ष 1837 से ही ब्रिटिश शाही घराने का आधिकारिक आवास रहा है.

पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना वायरस से संक्रमित

अखबार ने शाही घराने के एक सूत्र के हवाले से कहा कि हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी ताकि वह अधिक यात्रा करने से बच सकें.

पीटीआई-भाषा

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्थायी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के बजाय बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल को चुना है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई. महारानी वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के बाद विंडसर कैसल में पृथक-वास के लिए जाने के बाद से वहीं रह रही हैं जबकि, वह पहले सप्ताहांत में ही कैसल जाती थीं.

संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब महारानी ने मध्य लंदन स्थित बकिंघम पैलेस की जगह विंडसर कैसल को अपने स्थायी आवास एवं मुख्य कार्यालय आवास के तौर पर तवज्जो दी है. महारानी ने अपने 70 वर्ष के शाही कार्यकाल का अधिकतर समय बकिंघम पैलेस में ही बिताया है. बकिंघम पैलेस वर्ष 1837 से ही ब्रिटिश शाही घराने का आधिकारिक आवास रहा है.

पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कोरोना वायरस से संक्रमित

अखबार ने शाही घराने के एक सूत्र के हवाले से कहा कि हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी ताकि वह अधिक यात्रा करने से बच सकें.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.