ETV Bharat / international

ब्रिटेन के करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का वकील चुना गया - आपराधिक न्यायालय का वकील

रोम संविधि में शामिल 123 देशों ने गुप्त मतदान के जरिए ब्रिटेन के वकील करीम खान को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील (प्रॉसीक्यूटर) चुना.

करीम खान
करीम खान
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 11:59 AM IST

न्यू यॉर्क : दुनियाभर के 120 से अधिक देशों ने ब्रिटेन के वकील करीम खान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील (प्रॉसीक्यूटर) चुना. विश्वभर में युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों और जनसंहार जैसे अपराधों के खिलाफ न्याय देने का काम करने वाले आईसीसी का वकील बनना अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत मुश्किल काम में शामिल है.

'रोम संविधि' में शामिल 123 देशों ने गुप्त मतदान के जरिए खान को चुना. रोम संविधि के तहत अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की स्थापना की गई थी. खान अब फातुओ बेनसौदा की जगह लेंगे. बेनसौदा का नौ साल का कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के विशेषज्ञ खान को बहुमत से कहीं अधिक 72 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के फर्गेल गेनोर को 42 मत मिले. इनके अलावा स्पेन के कार्लोस कास्त्रेसाना फर्नांडीज को पांच और इटली के फ्रांसेस्को लो वोइ को तीन मत मिले। एक सदस्य ने मतदान नहीं किया.

पढे़ं - माली में हमले में घायल 28 शांतिरक्षकों में से एक शांतिरक्षक की मौत

'ह्यूमन राइट वॉच' में अंतरराष्ट्रीय न्याय निदेशक रिचर्ड डिकर ने कहा, 'करीम खान का वकील के रूप में चयन ऐसे समय में हुआ है, जब कई चुनौतियों और दबाव के कारण आईसीसी को एक योग्य वकील की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है.'

न्यू यॉर्क : दुनियाभर के 120 से अधिक देशों ने ब्रिटेन के वकील करीम खान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का वकील (प्रॉसीक्यूटर) चुना. विश्वभर में युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों और जनसंहार जैसे अपराधों के खिलाफ न्याय देने का काम करने वाले आईसीसी का वकील बनना अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत मुश्किल काम में शामिल है.

'रोम संविधि' में शामिल 123 देशों ने गुप्त मतदान के जरिए खान को चुना. रोम संविधि के तहत अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय की स्थापना की गई थी. खान अब फातुओ बेनसौदा की जगह लेंगे. बेनसौदा का नौ साल का कार्यकाल जून में समाप्त हो जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कानून एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के विशेषज्ञ खान को बहुमत से कहीं अधिक 72 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड के फर्गेल गेनोर को 42 मत मिले. इनके अलावा स्पेन के कार्लोस कास्त्रेसाना फर्नांडीज को पांच और इटली के फ्रांसेस्को लो वोइ को तीन मत मिले। एक सदस्य ने मतदान नहीं किया.

पढे़ं - माली में हमले में घायल 28 शांतिरक्षकों में से एक शांतिरक्षक की मौत

'ह्यूमन राइट वॉच' में अंतरराष्ट्रीय न्याय निदेशक रिचर्ड डिकर ने कहा, 'करीम खान का वकील के रूप में चयन ऐसे समय में हुआ है, जब कई चुनौतियों और दबाव के कारण आईसीसी को एक योग्य वकील की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.