ETV Bharat / international

दुनिया भर के नेताओं ने की बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना - corona virus

कोरोना वायरस के लक्षणों से निजात न मिलने की वजह से अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है. जॉनसन में 12 दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. दुनिया भर के नेताओं ने उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़ें खबर विस्तार से....

boris-johnson-in-icu
बोरिस जॉनसन
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:47 PM IST

लंदन : कोरोना वायरस के लक्षणों से निजात न मिलने की वजह से अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है.

10 डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी और कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है क्योंकि स्वस्थ होने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखे जाने की जरूरत पड़ सकती है.

जॉनसन में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण लगातार नजर आने के बाद लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में रविवार रात को उन्हें 'नियमित जांच' के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार को उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में ले जाया गया.

ब्रिटेन के कैबिनट ऑफिस के मंत्री माइकल गोव ने मंगलवार सुबह कहा, 'प्रधानमंत्री को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है और उन्हें आईसीयू में रखने का एक कारण यह है कि उनकी मेडिकल टीम उनके लिए जो इलाज उपर्युक्त समझे, वह उन्हें उपलब्ध कराया जा सके.'

जॉनसन में 12 दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और वह डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सरकार की नीति की अगुवाई कर रहे थे. सोमवार को आईसीयू में भर्ती कराए जाने के बाद 55 वर्षीय जॉनसन ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब को फिलहाल उनकी जगह लेने को कहा है.

अस्थायी प्रभार संभालने के बाद राब ने कहा कि सरकार का काम वैश्विक महामारी को हराने की जॉनसन की योजनाओं को आगे ले जाने पर केंद्रित होगा.

राब ने कहा, 'सरकार का कामकाज जारी रहेगा. प्रधानमंत्री सेंट थॉमस अस्पताल की उम्दा टीम की निगरानी में सुरक्षित हैं और सरकार का ध्यान कोरोना वायरस को हराने तथा देश को इस संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों, सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा. ‍

उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी, वह जॉनसन के स्थान पर काम करेंगे.

सरकार के मंत्रियों का साथ काम करने का यह भाव प्रदर्शित भी हुआ जब जॉनसन की शीर्ष टीम ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई.

पढे़ं : ट्रंप बोले- भारत ने नहीं भेजी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा तो करेंगे जवाबी कार्रवाई

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने ट्विटर संदेश में कहा, 'मेरा स्नेह एवं प्रार्थनाएं बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स तथा प्रधानमंत्री के परिवार के साथ है.'

भारतीय मूल के उनके कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगी चांसलर ऋषि सुनाक ने कहा, 'मेरी प्रार्थनाएं बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स के साथ हैं. मुझे पता है कि उनकी बहुत अच्छी देखभाल होगी और वह इससे और मजबूत होकर बाहर निकलेंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की.

boris-johnson-in-icu
पीएम मोदी का ट्वीट

मोदी ने ट्वीट किया, 'डटे रहिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. आपके बहुत जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से आने की कामना करता हूं.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि समस्त अमेरिकी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'हम यह सुनकर बहुत दुखी हैं कि उन्हें आईसीयू में ले जाया गया है. सभी अमेरिकी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने प्रधानमंत्री जॉनसन के सभी डॉक्टरों से संपर्क किया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने भी जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक ने ट्विटर पर कहा, 'मैं अपने दोस्त बोरिस जॉनसन के बारे में सोच रहा हूं और मैं अपनी एवं डब्ल्यूएचओ की तरफ से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जॉनसन जल्द इस कठिन स्थिति से उबर जाएंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, 'इस मुश्किल वक्त में बोरिस जॉनसन, उनके परिवार और ब्रिटिश लोगों को मेरा पूर्ण सहयोग है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस कटु अनुभव से तेजी से उबर पाएंगे.'

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उरसुला वोन डेर लेयन ने भी जॉनसन के जल्द एवं पूरी तरह ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज मेरी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके परिवार के लिए हैं.'

यूरोपीय संघ के ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने भी उरसुला की प्रतिक्रिया को दोहराया. बार्नियर ने कहा, 'जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। मेरी प्रार्थनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं.'

पढ़ें : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने कहा, 'इस मुश्किल वक्त में इतालवी लोग ब्रिटेन के साथ हैं. हम एक-दूसरे के लिए खड़े हैं. जल्द स्वस्थ हो जाएं बोरिस जॉनसन.'

हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट्टे ने कहा कि 'डच कैबिनेट की तरफ से, मैं बोरिस जॉनसन, उनके परिवार और ब्रिटिश लोगों के इस मुश्किल वक्त में हिम्मत बनाए रखने की कामना करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही उनके स्वस्थ होने के बाद मैं उनसे बात कर पाउंगा.'

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटनबर्ग ने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं उनके दोस्त के साथ हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'बोरिस, हिम्मत बनाए रखें और जल्द स्वस्थ हो जाएं.'

सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुकिक ने अपने 'प्रिय मित्र' के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'डटे रहिए और लड़ते रहिए. हम, आपके दोस्त, आपके साथ हैं.'

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने ट्वीट किया, 'मैं कामना करता हूं कि आप जल्द इस जंग को जीत लें और अपने बेहतरीन देश के नेतृत्व के लिए अपने पूरे जुनून एवं ताकत के साथ वापस आएं। हम सब इसमें साथ हैं और साथ मिलकर हमारी ही जीत होगी.'

लंदन : कोरोना वायरस के लक्षणों से निजात न मिलने की वजह से अस्पताल में भर्ती ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है.

10 डाउनिंग स्ट्रीट ने यह जानकारी दी और कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है क्योंकि स्वस्थ होने के लिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखे जाने की जरूरत पड़ सकती है.

जॉनसन में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण लगातार नजर आने के बाद लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में रविवार रात को उन्हें 'नियमित जांच' के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार को उनकी स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में ले जाया गया.

ब्रिटेन के कैबिनट ऑफिस के मंत्री माइकल गोव ने मंगलवार सुबह कहा, 'प्रधानमंत्री को वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है. उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है और उन्हें आईसीयू में रखने का एक कारण यह है कि उनकी मेडिकल टीम उनके लिए जो इलाज उपर्युक्त समझे, वह उन्हें उपलब्ध कराया जा सके.'

जॉनसन में 12 दिन पहले कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी और वह डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ सरकार की नीति की अगुवाई कर रहे थे. सोमवार को आईसीयू में भर्ती कराए जाने के बाद 55 वर्षीय जॉनसन ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब को फिलहाल उनकी जगह लेने को कहा है.

अस्थायी प्रभार संभालने के बाद राब ने कहा कि सरकार का काम वैश्विक महामारी को हराने की जॉनसन की योजनाओं को आगे ले जाने पर केंद्रित होगा.

राब ने कहा, 'सरकार का कामकाज जारी रहेगा. प्रधानमंत्री सेंट थॉमस अस्पताल की उम्दा टीम की निगरानी में सुरक्षित हैं और सरकार का ध्यान कोरोना वायरस को हराने तथा देश को इस संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों, सभी योजनाओं को आगे बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा. ‍

उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी, वह जॉनसन के स्थान पर काम करेंगे.

सरकार के मंत्रियों का साथ काम करने का यह भाव प्रदर्शित भी हुआ जब जॉनसन की शीर्ष टीम ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उनकी गर्भवती मंगेतर कैरी साइमंड्स का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई.

पढे़ं : ट्रंप बोले- भारत ने नहीं भेजी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा तो करेंगे जवाबी कार्रवाई

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने ट्विटर संदेश में कहा, 'मेरा स्नेह एवं प्रार्थनाएं बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स तथा प्रधानमंत्री के परिवार के साथ है.'

भारतीय मूल के उनके कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगी चांसलर ऋषि सुनाक ने कहा, 'मेरी प्रार्थनाएं बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स के साथ हैं. मुझे पता है कि उनकी बहुत अच्छी देखभाल होगी और वह इससे और मजबूत होकर बाहर निकलेंगे.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के स्वस्थ होने की कामना की.

boris-johnson-in-icu
पीएम मोदी का ट्वीट

मोदी ने ट्वीट किया, 'डटे रहिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. आपके बहुत जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से आने की कामना करता हूं.'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि समस्त अमेरिकी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित प्रेस वार्ता के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'हम यह सुनकर बहुत दुखी हैं कि उन्हें आईसीयू में ले जाया गया है. सभी अमेरिकी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने प्रधानमंत्री जॉनसन के सभी डॉक्टरों से संपर्क किया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने भी जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक ने ट्विटर पर कहा, 'मैं अपने दोस्त बोरिस जॉनसन के बारे में सोच रहा हूं और मैं अपनी एवं डब्ल्यूएचओ की तरफ से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.'

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जॉनसन जल्द इस कठिन स्थिति से उबर जाएंगे.

उन्होंने ट्वीट किया, 'इस मुश्किल वक्त में बोरिस जॉनसन, उनके परिवार और ब्रिटिश लोगों को मेरा पूर्ण सहयोग है. मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस कटु अनुभव से तेजी से उबर पाएंगे.'

यूरोपीय आयोग की प्रमुख उरसुला वोन डेर लेयन ने भी जॉनसन के जल्द एवं पूरी तरह ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज मेरी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनके परिवार के लिए हैं.'

यूरोपीय संघ के ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्नियर ने भी उरसुला की प्रतिक्रिया को दोहराया. बार्नियर ने कहा, 'जॉनसन के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। मेरी प्रार्थनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं.'

पढ़ें : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

इटली के प्रधानमंत्री गुइसेप कोंटे ने कहा, 'इस मुश्किल वक्त में इतालवी लोग ब्रिटेन के साथ हैं. हम एक-दूसरे के लिए खड़े हैं. जल्द स्वस्थ हो जाएं बोरिस जॉनसन.'

हॉलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट्टे ने कहा कि 'डच कैबिनेट की तरफ से, मैं बोरिस जॉनसन, उनके परिवार और ब्रिटिश लोगों के इस मुश्किल वक्त में हिम्मत बनाए रखने की कामना करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही उनके स्वस्थ होने के बाद मैं उनसे बात कर पाउंगा.'

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटनबर्ग ने कहा कि उनकी प्रार्थनाएं उनके दोस्त के साथ हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'बोरिस, हिम्मत बनाए रखें और जल्द स्वस्थ हो जाएं.'

सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुकिक ने अपने 'प्रिय मित्र' के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'डटे रहिए और लड़ते रहिए. हम, आपके दोस्त, आपके साथ हैं.'

अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने ट्वीट किया, 'मैं कामना करता हूं कि आप जल्द इस जंग को जीत लें और अपने बेहतरीन देश के नेतृत्व के लिए अपने पूरे जुनून एवं ताकत के साथ वापस आएं। हम सब इसमें साथ हैं और साथ मिलकर हमारी ही जीत होगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.