ETV Bharat / international

यूरोपीय विमानन एजेंसी ने बोइंग 737 मैक्स विमान को उड़ान की मंजूरी दी

यूरोपीय विमानन एजेंसी ने बोइंग 737 मैक्स विमान को उड़ान की मंजूरी दे दी है. दो हादसे के बाद करीब दो साल पहले दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.

boeing 737 max
बोइंग 737 मैक्स
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 8:10 PM IST

बर्लिन : कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ विमान बोइंग 737 मैक्स के संशोधित संस्करण को यूरोप में उड़ान बहाल करने की मंजूरी मिल गई है. यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को इस बारे में बताया.

इस विमान से जुड़े दो हादसे के बाद करीब दो साल पहले दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.

यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने विमान में कुछ बदलावों को मंजूरी दी है. इसमें सॉफ्टवेयर को उन्नत बनाने, इलेक्ट्रिकल प्रणाली पर फिर से काम करने, रख-रखाव का काम, अद्यतन संचालन नियमावली और चालक दल के सदस्यों को नए सिरे से प्रशिक्षण का निर्देश भी शामिल है.

पढ़ें- बोइंग 737 मैक्स को लेकर लगे आरोपों पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना देगी

ईएएसए के कार्यकारी निदेशक पेट्रिक की ने कहा, ईएएसए द्वारा सघन विश्लेषण के बाद हमने पाया है कि 737 मैक्स को सेवा बहाली की अनुमति दी जा सकती है.

स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली में बदलाव को संघीय विमानन प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद 737 मैक्स विमान पिछले महीने अमेरिका में फिर से उड़ान भरने लगा. ब्राजील और कनाडा ने भी इस विमान को विमान को उड़ान की अनुमति दे दी है.

बर्लिन : कई सुरक्षा विशेषताओं के साथ विमान बोइंग 737 मैक्स के संशोधित संस्करण को यूरोप में उड़ान बहाल करने की मंजूरी मिल गई है. यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी ने बुधवार को इस बारे में बताया.

इस विमान से जुड़े दो हादसे के बाद करीब दो साल पहले दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी.

यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) ने विमान में कुछ बदलावों को मंजूरी दी है. इसमें सॉफ्टवेयर को उन्नत बनाने, इलेक्ट्रिकल प्रणाली पर फिर से काम करने, रख-रखाव का काम, अद्यतन संचालन नियमावली और चालक दल के सदस्यों को नए सिरे से प्रशिक्षण का निर्देश भी शामिल है.

पढ़ें- बोइंग 737 मैक्स को लेकर लगे आरोपों पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना देगी

ईएएसए के कार्यकारी निदेशक पेट्रिक की ने कहा, ईएएसए द्वारा सघन विश्लेषण के बाद हमने पाया है कि 737 मैक्स को सेवा बहाली की अनुमति दी जा सकती है.

स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली में बदलाव को संघीय विमानन प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद 737 मैक्स विमान पिछले महीने अमेरिका में फिर से उड़ान भरने लगा. ब्राजील और कनाडा ने भी इस विमान को विमान को उड़ान की अनुमति दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.