ETV Bharat / international

बीबीसी साक्षात्कार मामला : लॉर्ड डायसन की रिपोर्ट एक 'झटका'

बीबीसी, ब्रिटेन के सांस्कृतिक मूल्यों के सबसे अहम प्रसारकों में एक है और वह सबसे प्रभावी तरीके से ‘सॉफ्ट पॉवर' (असैन्य ताकत) का प्रतिनिधित्व भी करता है.

बीबीसी
बीबीसी
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:46 PM IST

लंदन : बीबीसी, ब्रिटेन के सांस्कृतिक मूल्यों के सबसे अहम प्रसारकों में एक है और वह सबसे प्रभावी तरीके से अपनी बात रखता है.

नेटफ्लिक्स और अमेजन सहित नये मंचों की भले ही गहरी पैठ हो गई है लेकिन बीबीसी ने ब्रिटिश रेडियो और टेलीविजन के लिए स्थायी मानक स्थापित किए हैं.

स्काई, आईटीवी और चैनल-4 के कार्यकारी एक ऐसे मापदंड के रूप में उसकी भूमिका स्वीकार करते हैं जिसने ब्रिटिश प्रसारण की ख्याति बढ़ाई है. यह समाचार का भरोसेमंद स्रोत है. वैश्विक स्तर पर इसकी ईमानदारी के लिए ख्याति है.

ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं कि लॉर्ड डायसन की रिपोर्ट और राजकुमारी डायना के विवादित साक्षात्कार से बीबीसी नाराज है. इस साक्षात्कार में डायना ने प्रिंस ऑफ वेल्स से शादी टूटने की विस्तृत जानकारी दी थी.

लॉर्ड डायसन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी संवाददाता मार्टिन बशीर ने साक्षात्कार के लिए ‘छलपूर्ण व्यवहार' किया था और बीबीसी ने जानबूझकर उस पर ‘पर्दा डाल' दिया था.

तब के पैनोरमा वृत्तचित्र श्रृंखला के संवाददाता बशीर ने जिस तरीके से यह साक्षात्कार प्राप्त किया, उसे उनके प्रतिद्वंद्वी भी प्राप्त करना चाहते थे. इसका प्रसारण 1995 में किया गया.

वरिष्ठ सेवानिवृत्त न्यायाधीश लॉर्ड डायसन ने पाया है कि बीबीसी ने ईमानदारी और पादर्शिता के उच्च मानकों का पालन नहीं किया जो उसकी पहचान है.

अब यह तथ्य सामने आया है कि संवाददाता बशीर ने फर्जी बैंक के स्टेटमेंट बनाए और उन्हें डायना के भाई अर्ल स्पेंसर को दिखाए ताकि उनका भरोसा जीत कर उनकी बहन तक पहुंच बनाई जा सके. बाद में बशीर ने अपने नियोक्ता से झूठ बोला.

इस कार्यक्रम को करीब दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा. बाद में भी और लोगों ने इसे देखा. इसमें डायना ने स्वीकार किया कि उनका किसी अन्य से प्रेम संबंध था और बताया कि चार्ल्स के कैमिला पार्कर बॉउल्स (अब उनकी पत्नी और डचेज ऑफ कॉर्नवाल) से संबंधों के चलते वह खुद की जिंदगी को बेकार समझने लगी थीं.

यह संयोग है कि आज बीबीसी की ऐसी फजीहत बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव सरकार से तनावपूर्ण रिश्तों के बीच हो रही है.

दि फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक लेखकों, शिक्षाविदों और निर्माताओें के प्रभावशाली समूह का मानना है कि सरकार की परामर्श समिति बीबीसी की आय में पर्याप्त कटौती की अनुशंसा कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : बाइडेन ने नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर

युवाओं का भरोसा जीत चुकी संपन्न स्ट्रीमिंग सेवा से कड़ी टक्कर मिलने से बीबीसी पर खतरा बढ़ गया है. डायसन की रिपोर्ट ने माहौल को और गर्म कर दिया है.

लंदन : बीबीसी, ब्रिटेन के सांस्कृतिक मूल्यों के सबसे अहम प्रसारकों में एक है और वह सबसे प्रभावी तरीके से अपनी बात रखता है.

नेटफ्लिक्स और अमेजन सहित नये मंचों की भले ही गहरी पैठ हो गई है लेकिन बीबीसी ने ब्रिटिश रेडियो और टेलीविजन के लिए स्थायी मानक स्थापित किए हैं.

स्काई, आईटीवी और चैनल-4 के कार्यकारी एक ऐसे मापदंड के रूप में उसकी भूमिका स्वीकार करते हैं जिसने ब्रिटिश प्रसारण की ख्याति बढ़ाई है. यह समाचार का भरोसेमंद स्रोत है. वैश्विक स्तर पर इसकी ईमानदारी के लिए ख्याति है.

ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं कि लॉर्ड डायसन की रिपोर्ट और राजकुमारी डायना के विवादित साक्षात्कार से बीबीसी नाराज है. इस साक्षात्कार में डायना ने प्रिंस ऑफ वेल्स से शादी टूटने की विस्तृत जानकारी दी थी.

लॉर्ड डायसन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी संवाददाता मार्टिन बशीर ने साक्षात्कार के लिए ‘छलपूर्ण व्यवहार' किया था और बीबीसी ने जानबूझकर उस पर ‘पर्दा डाल' दिया था.

तब के पैनोरमा वृत्तचित्र श्रृंखला के संवाददाता बशीर ने जिस तरीके से यह साक्षात्कार प्राप्त किया, उसे उनके प्रतिद्वंद्वी भी प्राप्त करना चाहते थे. इसका प्रसारण 1995 में किया गया.

वरिष्ठ सेवानिवृत्त न्यायाधीश लॉर्ड डायसन ने पाया है कि बीबीसी ने ईमानदारी और पादर्शिता के उच्च मानकों का पालन नहीं किया जो उसकी पहचान है.

अब यह तथ्य सामने आया है कि संवाददाता बशीर ने फर्जी बैंक के स्टेटमेंट बनाए और उन्हें डायना के भाई अर्ल स्पेंसर को दिखाए ताकि उनका भरोसा जीत कर उनकी बहन तक पहुंच बनाई जा सके. बाद में बशीर ने अपने नियोक्ता से झूठ बोला.

इस कार्यक्रम को करीब दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा. बाद में भी और लोगों ने इसे देखा. इसमें डायना ने स्वीकार किया कि उनका किसी अन्य से प्रेम संबंध था और बताया कि चार्ल्स के कैमिला पार्कर बॉउल्स (अब उनकी पत्नी और डचेज ऑफ कॉर्नवाल) से संबंधों के चलते वह खुद की जिंदगी को बेकार समझने लगी थीं.

यह संयोग है कि आज बीबीसी की ऐसी फजीहत बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव सरकार से तनावपूर्ण रिश्तों के बीच हो रही है.

दि फाइनेंशियल टाइम्स की खबर के मुताबिक लेखकों, शिक्षाविदों और निर्माताओें के प्रभावशाली समूह का मानना है कि सरकार की परामर्श समिति बीबीसी की आय में पर्याप्त कटौती की अनुशंसा कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : बाइडेन ने नस्लीय घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने वाले विधेयक पर किए हस्ताक्षर

युवाओं का भरोसा जीत चुकी संपन्न स्ट्रीमिंग सेवा से कड़ी टक्कर मिलने से बीबीसी पर खतरा बढ़ गया है. डायसन की रिपोर्ट ने माहौल को और गर्म कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.