ETV Bharat / international

ऑस्ट्रिया: लीक हुए वीडियो ने गिराई कुर्जे की सरकार

ऑस्ट्रिया में एक वीडियो ने इन दिनों तहलका मचा रखा है. हालात ऐसे हो गए कि वर्तमान सरकार गिर गई. इसमें सरकार का समर्थन कर रहे एक वरिष्ठ नेता का रूस की एक लड़की के साथ वीडियो सामने आ गया. जानें, क्या है पूरा मामला.

हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के
author img

By

Published : May 29, 2019, 1:16 PM IST

Updated : May 29, 2019, 7:46 PM IST

वियना: ऑस्ट्रिया में एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद से ही वहां की राजनीति में हलचल पैदा हो गई. ऑस्ट्रिया में फ्रीडम पार्टी के राजनेता का एक रूसी लड़की के साथ वीडियो सामने आया. इसके तुरंत बाद ही एक विशेष सत्र बुलाया गया. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ऑस्ट्रियाई चांसलर सेबेस्टिन कुर्ज समर्थन हासिल नहीं कर सके, जिसके बाद उनकी छुट्टी हो गई.

लीक हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मंत्री एक रूसी महिला को अनुचित प्रलोभन दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कुर्ज ने उस मंत्री का इस्तीफा मांग लिया. ये मंत्री गठबंधन में सहयोगी दल का थी. इस्तीफे की मांग होते ही मंत्री के साथ-साथ कई अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके चलते कुर्ज सरकार को बड़ा झटका लगा और उनकी सरकार गिर गई.

leak vedio etv bharat
लीक वीडियो का दृष्य.

ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से देश की सरकार को भंग कर दिया. इस दिन ही चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने संसद में अविश्वास मत खो दिया था.

इस मामले से जुड़ी खबर और वीडियो दो बड़े जर्मन मीडिया हाउस में प्रकाशित हुए. वीडियो के अनुसार फ्रीडम पार्टी के नेता और सरकार में वाइस चांसलर रहे हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के एक रूसी महिला के सथ किसी डील के लेकर बात करते देखे जा सकते हैं. अब तक ये पता नहीं लग सका है कि इसके पीछे कौन था और उसका क्या मकसद रहा होगा.

मंत्री और महिला की मुलाकात स्पेन के इबिसा के एक निजी विला में कराई गई थी. सोफे पर बैठे मंत्री महिला के साथ सिगरेट और शराब पीते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी के एक अन्य नेता, जोहान्ना गुडेनस भी मौजूद थे. रिपोर्ट की माने तो ये महिला किसी रूसी बिजनेसमैन की भतीजी है.

leak vedio etv bharat
लीक वीडियो का दृष्य.

रूसी लड़की मंत्री को ऑस्ट्रियन अखबार क्रोनेन जितुंग की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और स्टार्के की फ्रीडम पार्टी को पक्ष में कवरेज करने की पेशकश देते हुए सुना जा सकता है. इसके बदले में मंत्री ने भी लड़की के साथ सरकारी लेनदेन करने का वादा किया है.

पढ़ें: ब्रिटेन में PM पद के आठ दावेदार, टेरेसा मे की जगह लेने के लिए अलग-अलग दावे

मंत्री स्टार्के मीडिया कवरेज और उनके पक्ष में चीजे प्रसारित करने की मांग कर रहे थे. उन्हे कुछ पत्रकारों के नाम लेते हुए भी सुना जा सकता है. कुछ के नाम लेकर वो लड़की को नौकरी से निकलवाने की बात कह रहे थे तो वहीं दूसरी और प्रमोशन की भी बात कह रहे थे.

बता दें, इस्तीफा देने के बाद स्टार्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अवैध राजनीतिक हत्या का शिकार हुए हैं. नेता ने कहा कि मैंने एक नशे में धुत टीनेजर की तरह बर्ताव किया. मैं ये जरूर कहूंगा कि मैं बेवकूफ था.

वियना: ऑस्ट्रिया में एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद से ही वहां की राजनीति में हलचल पैदा हो गई. ऑस्ट्रिया में फ्रीडम पार्टी के राजनेता का एक रूसी लड़की के साथ वीडियो सामने आया. इसके तुरंत बाद ही एक विशेष सत्र बुलाया गया. अविश्वास प्रस्ताव के दौरान ऑस्ट्रियाई चांसलर सेबेस्टिन कुर्ज समर्थन हासिल नहीं कर सके, जिसके बाद उनकी छुट्टी हो गई.

लीक हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मंत्री एक रूसी महिला को अनुचित प्रलोभन दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कुर्ज ने उस मंत्री का इस्तीफा मांग लिया. ये मंत्री गठबंधन में सहयोगी दल का थी. इस्तीफे की मांग होते ही मंत्री के साथ-साथ कई अन्य नेताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. इसके चलते कुर्ज सरकार को बड़ा झटका लगा और उनकी सरकार गिर गई.

leak vedio etv bharat
लीक वीडियो का दृष्य.

ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से देश की सरकार को भंग कर दिया. इस दिन ही चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने संसद में अविश्वास मत खो दिया था.

इस मामले से जुड़ी खबर और वीडियो दो बड़े जर्मन मीडिया हाउस में प्रकाशित हुए. वीडियो के अनुसार फ्रीडम पार्टी के नेता और सरकार में वाइस चांसलर रहे हेनिज क्रिश्चियन स्टार्के एक रूसी महिला के सथ किसी डील के लेकर बात करते देखे जा सकते हैं. अब तक ये पता नहीं लग सका है कि इसके पीछे कौन था और उसका क्या मकसद रहा होगा.

मंत्री और महिला की मुलाकात स्पेन के इबिसा के एक निजी विला में कराई गई थी. सोफे पर बैठे मंत्री महिला के साथ सिगरेट और शराब पीते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी के एक अन्य नेता, जोहान्ना गुडेनस भी मौजूद थे. रिपोर्ट की माने तो ये महिला किसी रूसी बिजनेसमैन की भतीजी है.

leak vedio etv bharat
लीक वीडियो का दृष्य.

रूसी लड़की मंत्री को ऑस्ट्रियन अखबार क्रोनेन जितुंग की 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और स्टार्के की फ्रीडम पार्टी को पक्ष में कवरेज करने की पेशकश देते हुए सुना जा सकता है. इसके बदले में मंत्री ने भी लड़की के साथ सरकारी लेनदेन करने का वादा किया है.

पढ़ें: ब्रिटेन में PM पद के आठ दावेदार, टेरेसा मे की जगह लेने के लिए अलग-अलग दावे

मंत्री स्टार्के मीडिया कवरेज और उनके पक्ष में चीजे प्रसारित करने की मांग कर रहे थे. उन्हे कुछ पत्रकारों के नाम लेते हुए भी सुना जा सकता है. कुछ के नाम लेकर वो लड़की को नौकरी से निकलवाने की बात कह रहे थे तो वहीं दूसरी और प्रमोशन की भी बात कह रहे थे.

बता दें, इस्तीफा देने के बाद स्टार्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह अवैध राजनीतिक हत्या का शिकार हुए हैं. नेता ने कहा कि मैंने एक नशे में धुत टीनेजर की तरह बर्ताव किया. मैं ये जरूर कहूंगा कि मैं बेवकूफ था.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Vienna - 28 May 2019
1. Government ministers waiting for Austrian President Alexander Van der Bellen
2. Pan across ministers
3. Van der Bellen arriving
4. SOUNDBITE (German) Alexander Van der Bellen, Austrian President:
"Today I am going to dissolve the government and at the same time temporarily appoint (ministers) to handle business on an interim basis. Somehow we have accumulated a certain level of practice in these things. This isn't exactly an everyday occurrence but actually it is a normal democratic procedure."
5. Various of Van Bellen ending speech and shaking hands of ministers
6. Interim chancellor Hartwig Loeger signing resignation papers, tilt up to face
7. Loeger and Van der Bellen signing papers
8. Government ministers signing documents with Van der Bellen
STORYLINE:
Austria's president on Tuesday formally dissolved the country's government, the day after Chancellor Sebastian Kurz lost a no-confidence vote in parliament.
President Alexander Van der Bellen then temporarily appointed the same Cabinet ministers back into their old roles to ensure the government is properly run until he can appoint a caretaker government.
That's expected to happen within the next week, and that provisional government will govern until new elections in September.
Kurz's deputy chancellor, Finance Minister Hartwig Loeger, takes over the duties of chancellor until the interim government is appointed.
Despite the no-confidence vote that was supported by his former coalition partner and the opposition Social Democrats, Kurz and his People's Party are riding high in the polls and could come out even stronger in the autumn election.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : May 29, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.