सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के एक वरिष्ठ मंत्री ने देश में काम कर रहे विदेशी पत्रकारों को आगाह किया है कि अगर वह देश के मामलों में 'पक्षपातपूर्ण विचार' पेश करते हैं तो वह संघीय एजेंसियों की पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं.
गृह मंत्री पीटर डुटोन ने यह बात 'ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प' को दिए साक्षात्कार में 'एक खास समुदाय' पर रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों का जिक्र करते हुए कही.
पढ़ें - चीन की प्रतिक्रिया, अमेरिकी राजनयिकों पर लगाए नए प्रतिबंध
इस दौरान मंत्री ने चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका बयान ऑस्ट्रेलिया के दो पत्रकारों बिल बिर्टल्स और माइक स्मिथ को चीन से बचाकर लाए जाने के बाद आया है जिन्होंने पुलिस पूछताछ के बाद ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक परिसरों में शरण ली थी.