ETV Bharat / international

असांजे को हर मुमकिन मदद मुहैया कराएगा ऑस्ट्रेलिया, विदेश मंत्री ने किया एलान

ऑस्ट्रेलिया ने असांजे को मदद पहुंचाने के लिए शुरु की कानूनी प्रक्रिया. जल्द ही दूतावास अधिकारी करेंगे मुलाकात.

ऑस्ट्रेलियन विदेशमंत्री मैरिस पैन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 12:05 AM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह क्वींसलैंड में जन्मे जूलियन असांजे के लिए दूतावास संबंधी सहायता देने की मांग करेगा. ऑस्ट्रलिया ने यह भी विश्वास जताया है कि वह गुरुवार को ब्रिटेन में गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगा.

ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री मैरिस पैन ने कहा है कि विकिलीक्स के संस्थापक असांजे को 2012 में कोर्ट में सरेंडर ना करने के मामले में लंदन से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन सरकार द्वारा असांजे को हर सम्भव मदद दी जाएगी और जल्द ही दूतावास के अधिकारी उस जगह का दौरा करेंगे जहां असांजे को हिरासत में रखा गया है.

पैन ने भरोसा जताया है कि जल्द ही कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें- विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन में गिरफ्तार

उन्होंने कहा मामला में अभी कानूनी कार्यवाही हो रही है इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती.

असांजे का मामला उनके मूल ऑस्ट्रेलिया में विवादास्पद रहा है, जहां उनके समर्थकों ने उन्हें घर लाने के लिए लगातार सरकारों पर दबाव बनाने कई अभियान चलाए हैं.

आपको बता दें कि असांजे का जन्म उत्तरपूर्वी शहर टाउंसविले में हुआ था. असांजे ने मेलबोर्न विश्वविघालय से गणित की पढ़ाई करने के बाद विकिलीक्स की स्थापना की.

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह क्वींसलैंड में जन्मे जूलियन असांजे के लिए दूतावास संबंधी सहायता देने की मांग करेगा. ऑस्ट्रलिया ने यह भी विश्वास जताया है कि वह गुरुवार को ब्रिटेन में गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगा.

ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री मैरिस पैन ने कहा है कि विकिलीक्स के संस्थापक असांजे को 2012 में कोर्ट में सरेंडर ना करने के मामले में लंदन से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन सरकार द्वारा असांजे को हर सम्भव मदद दी जाएगी और जल्द ही दूतावास के अधिकारी उस जगह का दौरा करेंगे जहां असांजे को हिरासत में रखा गया है.

पैन ने भरोसा जताया है कि जल्द ही कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें- विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे लंदन में गिरफ्तार

उन्होंने कहा मामला में अभी कानूनी कार्यवाही हो रही है इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती.

असांजे का मामला उनके मूल ऑस्ट्रेलिया में विवादास्पद रहा है, जहां उनके समर्थकों ने उन्हें घर लाने के लिए लगातार सरकारों पर दबाव बनाने कई अभियान चलाए हैं.

आपको बता दें कि असांजे का जन्म उत्तरपूर्वी शहर टाउंसविले में हुआ था. असांजे ने मेलबोर्न विश्वविघालय से गणित की पढ़ाई करने के बाद विकिलीक्स की स्थापना की.

ZCZC
PRI ESPL INT
.SYDNEY FES76
AUSTRALIA-ASSANGE
Australia 'confident' Assange will receive fair treatment in UK
         Sydney, Apr 11 (AFP) Australia said it would seek consular access to Queensland-born Julian Assange and expressed confidence he will get legal due process following his arrest in Britain on Thursday.
         Foreign Minister Marise Payne said she was aware WikiLeaks founder Assange had been arrested in London under a 2012 warrant for failure to surrender to court.
         "Mr Assange will continue to receive the usual consular support from the Australian Government," she said in a statement. "Consular officers will seek to visit Mr Assange at his place of detention."
          Payne added that she was "confident" that he "will receive due process in the legal proceedings he faces in the United Kingdom".
         "As the matter is the subject of law enforcement and legal proceedings we will not provide ongoing comment."
          Assange's case has been controversial in his native Australia, where supporters have launched a vocal and coordinated campaign to press successive governments to bring him home.
         He was born in the remote northeastern city of Townsville and set up WikiLeaks after studying mathematics at the University of Melbourne. (AFP)
SCY
SCY
04111757
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.