ETV Bharat / international

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन रद कर सकते हैं भारत की यात्रा - स्कॉट मॉरिसन की भारत यात्रा

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है. इस दौरान प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत यात्रा रद करने का संकेत दिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे बात कर नववर्ष की उन्हें बधाई दी. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
मॉरिसन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:27 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ऐसे संकेत दिया है कि वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद कर सकते हैं. यह यात्रा 13 जनवरी से होने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से बात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने बीते वर्ष में दोनों देशों के बीच हुए समझौते और संबंधों को लेकर भी बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए जान माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की. इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और उसके इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का बहादुरी से समाना कर रहें हैं. हम उनके साथ है.

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई पर्यटक फंसे हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बृहस्पतिवार को आपात स्थिति की घोषणा करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरिसन 13-16 जनवरी के बीच भारत की यात्रा पर जाने वाले थे.

पढ़े : ऑस्ट्रेलिया : झाड़ियों में आग से 100 घर क्षतिग्रस्त, शहर बर्बाद

मॉरिसन ने कहा है कि भारत की यात्रा रद करने के बारे में आगे घोषणा की जाएगी.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भीषण आग के बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ऐसे संकेत दिया है कि वह भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा रद कर सकते हैं. यह यात्रा 13 जनवरी से होने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन से बात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामना दी. इस दौरान उन्होंने बीते वर्ष में दोनों देशों के बीच हुए समझौते और संबंधों को लेकर भी बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुए जान माल की हानि पर संवेदना व्यक्त की. इसके साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और उसके इस अभूतपूर्व प्राकृतिक आपदा का बहादुरी से समाना कर रहें हैं. हम उनके साथ है.

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है और कई पर्यटक फंसे हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बृहस्पतिवार को आपात स्थिति की घोषणा करते हुए सड़कों को बंद कर दिया है और निवासियों, पर्यटकों को वहां से निकाला जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरिसन 13-16 जनवरी के बीच भारत की यात्रा पर जाने वाले थे.

पढ़े : ऑस्ट्रेलिया : झाड़ियों में आग से 100 घर क्षतिग्रस्त, शहर बर्बाद

मॉरिसन ने कहा है कि भारत की यात्रा रद करने के बारे में आगे घोषणा की जाएगी.

ZCZC
PRI GEN INT
.MELBOURNE FGN38
AUS-MORRISON-INDIA VISIT
Aus PM Morrison may cancel India visit from January 13 due to major bushfire crisis
By Natasha Chaku
         Melbourne, Jan 3 (PTI) Australian Prime Minister Scott Morrison on Friday indicated that he is likely to cancel his first official visit to India scheduled from January 13 amidst the catastrophic bushfire crisis in his country.
         Massive fires ripped through swathes of the Australia's south-east on New Year's Eve, killing at least 20 people and stranding holidaymakers as seaside towns were ringed by flames.
         Australian authorities on Thursday declared a state of emergency and forced evacuation of residents, tourists and closure of roads in the bushfire zones in the states of New South Wales (NSW) and Victoria ahead of Saturday's forecast of "horrible" fire conditions due to the intensified heat wave.
         Morrison was due to visit India on January 13-16 following an invitation from Prime Minister Narendra Modi.
         During a press conference in Bairnsdale in Victoria, the prime minister said "The National Security Committee is going to hook up actually in the morning on this. I'm inclined not to proceed with that visit (to India)."
         "There are some issues that I need to resolve formally, through what you would expect when you make a decision of that nature. To work though those issues with the other ministers. But that is my inclination at this point, I'll make a further announcement on that and we will make the arrangements accordingly," he said.
         Prime Minister Morrison said a further announcement would be made about the decision to cancel his trip to India.
         Last month, Morrison had come under fire and was forced to cut short a holiday to Hawaii just before Christmas following the bushfire conditions.
         On Thursday, during his visit to the bushfire hit NSW South Coast town of Cobargo, Morrison was also heckled by angry locals.
         He later told ABC news channel that he came to Cobargo to "see it for myself, to offer what comfort I could, but you can't always in every circumstances".
         "I'm not surprised people are feeling very raw at the moment," Morrison said adding "I understand the very strong feelings people have. They've lost everything and there are still some very dangerous days ahead."
         Media reports said that a planned trip to Japan is also in doubt now. PTI NC AKJ
AMS
01031356
NNNN
Last Updated : Jan 3, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.