ETV Bharat / international

एलेक्स एलीस को भारत में ब्रिटेन का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया - रणनीतिक विशेषज्ञ एलेक्स एलीस

राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय ने घोषणा की है कि ब्रिटिश रणनीतिक विशेषज्ञ एलेक्स एलीस भारत में ब्रिटेन के नये उच्चायुक्त होंगे. वह ब्राजील, पुर्तगााल आदि में भी ब्रिटिश उच्चायुक्त रह चुके हैं.

एलेक्स एलीस
एलेक्स एलीस
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:35 PM IST

लंदन : ब्रिटिश रणनीतिक विशेषज्ञ एलेक्स एलीस भारत में ब्रिटेन के नये उच्चायुक्त होंगे. विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने मंगलवार को यह घोषणा की.

नौकरशाह एलीस (53) फिलहाल ब्रिटिश मंत्रिमंडल कार्यालय में सरकार की समेकित कूटनीति, विकास एवं रक्षा समीक्षा से संबद्ध उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं.

नई दिल्ली में वह सर फिलीप बार्टन की जगह लेंगे, जो स्थायी अवर सचिव के तौर पर नवविस्तारित एफसीडीओ का प्रभार संभालने के लिए पिछले साल ब्रिटेन लौट गये.

एफसीडीओ ने एक बयान में कहा, 'एलेक्स एलीस सीएमजी को सर फिलीप बार्टन केसीएमजी ओबीई के स्थान पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. एलीस जनवरी, 2021 के दौरान अपना पदभार ग्रहण करेंगे.'

महानिदेशक के तौर पर ब्रिटेन एवं यूरोपीय संघ सुरक्षा साझेदारी, ब्रिटेन के निकटतम साझेदारों के साथ संबंधों, पिछले यूरोपीय संघ से पृथकाव विभाग में ब्रेक्जिट पर यूरोपीय संघ के साथ कामकाज संभाल चुके एलीस को सुरक्षा मुद्दों एवं रणनीति पर व्यापक अनुभव वाला शख्स बताया जाता है.

पढ़ें - बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

वह ब्राजील, पुर्तगााल आदि में ब्रिटिश उच्चायुक्त रह चुके हैं.

लंदन : ब्रिटिश रणनीतिक विशेषज्ञ एलेक्स एलीस भारत में ब्रिटेन के नये उच्चायुक्त होंगे. विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने मंगलवार को यह घोषणा की.

नौकरशाह एलीस (53) फिलहाल ब्रिटिश मंत्रिमंडल कार्यालय में सरकार की समेकित कूटनीति, विकास एवं रक्षा समीक्षा से संबद्ध उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं.

नई दिल्ली में वह सर फिलीप बार्टन की जगह लेंगे, जो स्थायी अवर सचिव के तौर पर नवविस्तारित एफसीडीओ का प्रभार संभालने के लिए पिछले साल ब्रिटेन लौट गये.

एफसीडीओ ने एक बयान में कहा, 'एलेक्स एलीस सीएमजी को सर फिलीप बार्टन केसीएमजी ओबीई के स्थान पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. एलीस जनवरी, 2021 के दौरान अपना पदभार ग्रहण करेंगे.'

महानिदेशक के तौर पर ब्रिटेन एवं यूरोपीय संघ सुरक्षा साझेदारी, ब्रिटेन के निकटतम साझेदारों के साथ संबंधों, पिछले यूरोपीय संघ से पृथकाव विभाग में ब्रेक्जिट पर यूरोपीय संघ के साथ कामकाज संभाल चुके एलीस को सुरक्षा मुद्दों एवं रणनीति पर व्यापक अनुभव वाला शख्स बताया जाता है.

पढ़ें - बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा रद्द, गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल

वह ब्राजील, पुर्तगााल आदि में ब्रिटिश उच्चायुक्त रह चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.