ETV Bharat / international

ब्रिटेन: ट्रक में 39 लोगों के शव मिलने के मामले की जांच आगे बढ़ी - उत्तरी आयरलैंड का 25 वर्षीय युवक

लंदन में एक इंडस्ट्रियल पार्क में बुधवार तड़के ट्रक से 31 पुरुषों और आठ महिलाओं के शव बरामद हुए थे. मामले के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जानें मामले को लेकर पुलिस ने क्या कुछ कहा...

बंदरगाह के निकट ट्रक में 39 लोगों के शव मिलने के मामले की जांच आगे बढ़ी
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 12:57 PM IST

लंदनः ब्रिटेन में एक बंदरगाह के निकट एक ट्रक के कंटेनर से 39 लोगों के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस त्रासदीपूर्ण मामले की जांच तेज कर दी है.

एसेक्स पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित चीनी नागरिक थे.

हालांकि, उनके दूतावास ने जानकारी दी है कि शवों की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि लंदन से 40 किलोमीटर दूर ग्रेज स्थित एक इंडस्ट्रियल पार्क में बुधवार तड़के ट्रक से 31 पुरुषों और आठ महिलाओं के शव मिले थे.

एक मजिस्ट्रेट ने जांचकर्ताओं को ट्रकचालक से पूछताछ करने के लिए 24 घंटे का और समय दिया है. चालक उत्तरी आयरलैंड का 25 वर्षीय युवक है, जिसे हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अभी आरोप तय नहीं किए गए हैं और पुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है.

एसेक्स पुलिस की उपप्रमुख पिप्पा मिल्स ने बताया कि पोस्टमार्टम करने और पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया लंबी और जटिल होगी.

उन्होंने कहा, यह बहुत संवेदनशील एवं हाई प्रोफाइल जांच है और हम जल्द से जल्द यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों की मौत कैसे हुई.

पढ़ेंः लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

एसेक्स पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित चीनी नागरिक हैं. लंदन में उसके दूतावास ने शुक्रवार सुबह वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि पुलिस अभी पीड़ितों की पहचान की पुष्टि कर रही है और उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की गई है.

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ट्रक बुल्गारिया से आया और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया था कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने की प्रतिबद्धता जताई.

मारे गए सभी नागरिक चीनी
गौरतलब है कि जांच में पाया गया था कि मृत पाए गए सभी 39 लोग चीनी नागरिक हैं. इसका खुलासा गुरुवार को हुआ. यह खुलासा ब्रिटेन में पुलिस के लॉरी चालक मो रॉबिन्सन से पूछताछ में हुआ. रॉबिन्सन को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम प्रसाशन ने भी ट्रेलर के बारे में विवरण जारी किया है. इस ट्रेलर को ग्रेस में वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पॉर्क में बुधवार तड़के पाया गया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेल्जियम के जेब्रुज से टेम्स नदी के जरिए पुरफ्लीट पहुंचा था.

उत्तरी आयरलैंड में अधिकारियों ने दो घरों पर छापा मारा और नेशनल क्राइम एजेंसी ने कहा कि वह संगठित अपराध समूहों की पहचान करने का कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने इसमें भूमिका निभाई है.

पढ़ें- ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर यूनिट उत्तरी आयलैंड से आई और ट्रेलर को पुरफ्लीट से उठाया. लॉरी को टिलबरी डॉक के एक सुरक्षित स्थल पर बुधवार को ले जाया गया, जिससे कि शवों को बरामद किया जा सके.

एसेक्स पुलिस ने कहा कि 38 वयस्कों व एक किशोर की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।

लंदनः ब्रिटेन में एक बंदरगाह के निकट एक ट्रक के कंटेनर से 39 लोगों के शव बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस त्रासदीपूर्ण मामले की जांच तेज कर दी है.

एसेक्स पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित चीनी नागरिक थे.

हालांकि, उनके दूतावास ने जानकारी दी है कि शवों की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि लंदन से 40 किलोमीटर दूर ग्रेज स्थित एक इंडस्ट्रियल पार्क में बुधवार तड़के ट्रक से 31 पुरुषों और आठ महिलाओं के शव मिले थे.

एक मजिस्ट्रेट ने जांचकर्ताओं को ट्रकचालक से पूछताछ करने के लिए 24 घंटे का और समय दिया है. चालक उत्तरी आयरलैंड का 25 वर्षीय युवक है, जिसे हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ अभी आरोप तय नहीं किए गए हैं और पुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है.

एसेक्स पुलिस की उपप्रमुख पिप्पा मिल्स ने बताया कि पोस्टमार्टम करने और पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया लंबी और जटिल होगी.

उन्होंने कहा, यह बहुत संवेदनशील एवं हाई प्रोफाइल जांच है और हम जल्द से जल्द यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इन लोगों की मौत कैसे हुई.

पढ़ेंः लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

एसेक्स पुलिस ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीड़ित चीनी नागरिक हैं. लंदन में उसके दूतावास ने शुक्रवार सुबह वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि पुलिस अभी पीड़ितों की पहचान की पुष्टि कर रही है और उनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की गई है.

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ट्रक बुल्गारिया से आया और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया था कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने की प्रतिबद्धता जताई.

मारे गए सभी नागरिक चीनी
गौरतलब है कि जांच में पाया गया था कि मृत पाए गए सभी 39 लोग चीनी नागरिक हैं. इसका खुलासा गुरुवार को हुआ. यह खुलासा ब्रिटेन में पुलिस के लॉरी चालक मो रॉबिन्सन से पूछताछ में हुआ. रॉबिन्सन को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था. बेल्जियम प्रसाशन ने भी ट्रेलर के बारे में विवरण जारी किया है. इस ट्रेलर को ग्रेस में वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पॉर्क में बुधवार तड़के पाया गया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बेल्जियम के जेब्रुज से टेम्स नदी के जरिए पुरफ्लीट पहुंचा था.

उत्तरी आयरलैंड में अधिकारियों ने दो घरों पर छापा मारा और नेशनल क्राइम एजेंसी ने कहा कि वह संगठित अपराध समूहों की पहचान करने का कार्य कर रहे हैं, जिन्होंने इसमें भूमिका निभाई है.

पढ़ें- ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर यूनिट उत्तरी आयलैंड से आई और ट्रेलर को पुरफ्लीट से उठाया. लॉरी को टिलबरी डॉक के एक सुरक्षित स्थल पर बुधवार को ले जाया गया, जिससे कि शवों को बरामद किया जा सके.

एसेक्स पुलिस ने कहा कि 38 वयस्कों व एक किशोर की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है।

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.MUMBAI BES12
MH-POLL-WOMEN WINNERS (CORRECTED)
23 out of 288: women form tiny minority in new Maha Assembly
         (Eds: Correcting figure in para 2)
         Mumbai, Oct 24 (PTI) In the newly-elected 288-member
Maharashtra Legislative Assembly, there would be only 23
women, eleven of them sitting legislators.
         It is still an improvement over the previous assembly
which had 22 women legislators.
         The sitting legislators who were elected on Thursday
were Manda Mhatre (from Belapur), Manisha Chaudhari (Dahisar),
Vidya Thakur (Goregaon), Devyani Farande (Nashik Central),
Seema Hiray (Nashik West), Madhuri Misal (Parvati), Monica
Rajale (Shevgaon) and Bharati Lavhekar (Versova).
         All eight MLAs are from the BJP.
         Congress MLAs Praniti Shinde (Solapur City Central),
Yashomati Thakur (Teosa) and Varsha Gaikwad (Dharavi-Mumbai)
also retained their seats.
         NCP MLA Suman Patil too retained her Tasgaon- Kavathe
Mahankal seat.
         The newcomer women legislators are Saroj Ahire
(Devlali) of the NCP, Lata Sonavane (Chopda) and Yamini Jadhav
(Byculla) of the Shiv Sena; Shweta Mahale (Chikli), Meghana
Bordikar (Jintur), Namita Mundada (Kaij), Mukta Tilak (Kasba
Peth); and Congress' Pratibha Dhanorkar (Warora) and Sulbha
Khodke (Amravati).
         Two independents -- Geeta Jain (Mira Bhayander) and
Manjula Gavit (Sakri) have also won.
         The prominent loser among women leaders is the state
minister and BJP leader Pankaja Munde who lost from Parli.
         Among 3,237 candidates, there were 235 women. PTI MR
KRK

KRK
KRK
10242120
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.