ETV Bharat / international

आईएस ने अफगानिस्तान में 2 घातक हमले किए : खलीलजाद - Zalmay Khalilzad on isis attack

अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने कहा कि आतकंवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस सप्ताह की शुरुआत में अफगानिस्तान में दो घातक हमले किए हैं, जिनमें 50 से ज्यादा लोग मारे गए.

Zalmay Khalilzad
जल्माय खलीलजाद
author img

By

Published : May 15, 2020, 6:08 PM IST

वाशिंगटन : अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने इस्लामिक स्टेट के आतंकी कृत्य पर टिप्पणी की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'खलीलजाद ने गुरुवार को ट्वीट किया.

खलीलजाद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूएसजी का मानना है कि आईएसआईएस-के ने अफगानिस्तान में इस सप्ताह की शुरुआत में मैटरनिटी (मातृत्व) वार्ड और एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भयावह हमलों को अंजाम दिया है.' उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी संगठन अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौते का विरोध करता है.

गौरतलब है कि राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मैटरनिटी हॉस्पिटल पर हमले में 24 लोग मारे गए थे और 16 अन्य घायल हो गए थे, जबकि पूर्वी नंगरहार प्रांत में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 32 लोग मारे गए थे और 103 अन्य घायल हो गए थे.

तालिबान ने इन दोनों हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया था.

वाशिंगटन : अफगानिस्तान सुलह के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जल्माय खलीलजाद ने इस्लामिक स्टेट के आतंकी कृत्य पर टिप्पणी की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'खलीलजाद ने गुरुवार को ट्वीट किया.

खलीलजाद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूएसजी का मानना है कि आईएसआईएस-के ने अफगानिस्तान में इस सप्ताह की शुरुआत में मैटरनिटी (मातृत्व) वार्ड और एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भयावह हमलों को अंजाम दिया है.' उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादी संगठन अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति समझौते का विरोध करता है.

गौरतलब है कि राजधानी काबुल में मंगलवार को एक मैटरनिटी हॉस्पिटल पर हमले में 24 लोग मारे गए थे और 16 अन्य घायल हो गए थे, जबकि पूर्वी नंगरहार प्रांत में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में 32 लोग मारे गए थे और 103 अन्य घायल हो गए थे.

तालिबान ने इन दोनों हमलों में अपना हाथ होने से इनकार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.