बीजिंग: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को जापान के ओसाका में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां से मुलाकात की.
शी जिनपिंग ने कहा, 'गत मार्च महीने में मैंने फ्रांस की राजकीय यात्रा की. यात्रा के दौरान हम दोनों द्वारा प्राप्त सिलसिलेवार रणनीतिक आम सहतमियों और सहयोगी संधियों का स्थिर रूप से कार्यान्वयन किया जा रहा है. विश्व के सामने बड़ा परिवर्तन आ रहा है. संरक्षणवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी मानव जाति के सामने मौजूद समान चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए चीन और फ्रांस को अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'दोनों देश हाथ मिलाकर बहुपक्षवाद के रक्षक, खुले सहयोग के कार्यकर्ता, विश्व शांति के रक्षक, सभ्यता के आदान-प्रदान के मार्गदर्शक बनेंगे ताकि वैश्विक शांति, स्थिरता, विकास और प्रगति को आगे बढ़ाया जा सके और पृथ्वी की रक्षा की जा सके.'
पढ़ें: किम को 'हेलो' बोलने के लिए डीएमजेड रवाना हुए ट्रम्प
मैक्रां ने कहा कि गत मार्च माह में राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फ्रांस यात्रा से दोनों देशों के राजनीतिक, आर्थिक और मानविकी क्षेत्रों में संबंधों में नई प्रगति हासिल हुई. वे चीन की और एक बार यात्रा करने की प्रतीक्षा में हैं. फ्रांस चीन के साथ मिलकर कृषि, डिजिटल अर्थतंत्र, ऊर्जा और गैर सरकारी परमाणु ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करना चाहता है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ाना चाहता है.
उन्होंने कहा, 'फ्रांस और चीन दोनों बहुपक्षवाद के समर्थक हैं. इस तरह दोनों देशों के वैश्विक शासन के क्षेत्र में घनिष्ठ समन्वय करना चाहिए, जलवायु परिवर्तन, जीव-जंतुओं की विविधता आदि बहुपक्षीय मामलों में सक्रिय सहयोग करते हुए मार्गदर्शन वाली भूमिका निभानी चाहिए.'