ETV Bharat / international

बुर्ज खलीफा के टॉप पर मॉडल ने किया स्टंट, दिख रहा शानदार दृश्य - बुर्ज खलीफा के टॉप पर मॉडल ने किया स्टंट

निकोल वास्तव में बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी हैं, जिसकी बैकग्राउंड में दुबई का शानदार दृश्य दिखाई दे रहा है. बता दें कि जमीन से 828 मीटर ऊपर बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.

बुर्ज खलीफा के टॉप पर मॉडल ने किया स्टंट
बुर्ज खलीफा के टॉप पर मॉडल ने किया स्टंट
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 1:36 PM IST

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन कंपनी अमीरात एयरलाइन इन दिनों अपने एक नए विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक अमीरात एयरलाइन ने बुर्ज खलीफा के टॉप पर ये विज्ञापन शूट किया है. इस वीडियो में एयरलाइन के क्रू मेंबर की ड्रेस में एक महिला बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी है.

क्रू मेंबर के ड्रेस में महिला अपने हाथ में एक-एक कर तख्तियां दिखाती है जिन पर लिखा है कि यूएई को यूके एम्बर की सूची में ले जाने से हमें दुनिया में टॉप पर होने का अहसास हुआ है. अमीरात में उड़ान भरें. बेहतर उड़ें. बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 30 सेकेंड के विज्ञापन देखने के बाद यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो में दिख रही महिला निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) एक पेशेवर स्काइडाइविंग ट्रेनर है.

आप देखेंगे कि निकोल वास्तव में बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी हैं, जिसकी बैकग्राउंड में दुबई का शानदार दृश्य दिखाई दे रहा है. बता दें कि जमीन से 828 मीटर ऊपर बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.

निकोल ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन को शेयर करते हुए लिखा कि यह निस्संदेह मेरे द्वारा किए गए सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंटों में से एक है. आपके क्रिएटिव मार्केटिंग आइडिया के लिए अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines) टीम का हिस्सा बनकर खुशी हुई!

अमीरात के विज्ञापन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बिल्कुल हैरान रह गए. उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपने ढेरों रिएक्शन दिए. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन कंपनी अमीरात एयरलाइन इन दिनों अपने एक नए विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में है. जानकारी के मुताबिक अमीरात एयरलाइन ने बुर्ज खलीफा के टॉप पर ये विज्ञापन शूट किया है. इस वीडियो में एयरलाइन के क्रू मेंबर की ड्रेस में एक महिला बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी है.

क्रू मेंबर के ड्रेस में महिला अपने हाथ में एक-एक कर तख्तियां दिखाती है जिन पर लिखा है कि यूएई को यूके एम्बर की सूची में ले जाने से हमें दुनिया में टॉप पर होने का अहसास हुआ है. अमीरात में उड़ान भरें. बेहतर उड़ें. बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 30 सेकेंड के विज्ञापन देखने के बाद यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं. वीडियो में दिख रही महिला निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) एक पेशेवर स्काइडाइविंग ट्रेनर है.

आप देखेंगे कि निकोल वास्तव में बुर्ज खलीफा के टॉप पर खड़ी हैं, जिसकी बैकग्राउंड में दुबई का शानदार दृश्य दिखाई दे रहा है. बता दें कि जमीन से 828 मीटर ऊपर बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.

निकोल ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन को शेयर करते हुए लिखा कि यह निस्संदेह मेरे द्वारा किए गए सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंटों में से एक है. आपके क्रिएटिव मार्केटिंग आइडिया के लिए अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines) टीम का हिस्सा बनकर खुशी हुई!

अमीरात के विज्ञापन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बिल्कुल हैरान रह गए. उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपने ढेरों रिएक्शन दिए. इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.