बीजिंग : विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने 12 जुलाई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि कोविड-19 के वैरिएंट के फैलाव और वैक्सीन के असंतुलित आपूर्ति से वैश्विक महामारी अभी भी गंभीर बनी हुई है. विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे हफ्ते तक बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि अब 104 से अधिक देशों और क्षेत्रों में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta variant of Covid-19) पाये गये हैं. इस वैरिएंट के काफी अधिक संक्रमण से विश्व में नये मामलों और मृतकों की संख्या में फिर तेजी आयी है.
उन्होंने प्रेस वार्ता में वैश्विक वैक्सीन सप्लाई की असंतुलन और पक्षपात की निंदा की. उन्होंने अमीर देशों से तथाकथित मजबूत खुराक के वैक्सीन न खरीदने की अपील की.
यह भी पढ़ें- डेल्टा स्वरूप बहुत खतरनाक है और लगातार बदल रहा है : डब्ल्यूएचओ प्रमुख
उन्होंने आगे कहा कि विश्व भर में वैक्सीन की सप्लाई अत्यंत असंतुलित और अन्यायपूर्ण है. कुछ देश और क्षेत्र मजबूत खुराक के लिए लाखों वैक्सीन खरीद रहे हैं, जबकि अन्य देशों को अपने स्वास्थ्यकर्मियों और सबसे कमजोर समुदायों के लिए वैक्सीन प्रदान करने की क्षमता नहीं है.
(आईएएनएस)