ETV Bharat / international

अमेरिका के विवेक को 'कमजोरी' समझने की भूल नहीं करे ईरान: अमेरिकी NSA - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,

अमेरिकी NSA ने ईरान को चेताया है. उन्होंने कहा कि न ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु राष्ट्र को अमेरिका के विवेक को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए. जानें क्या है पूरा मामला.

अमेरिकी NSA जॉन बोल्टन
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 4:11 PM IST

यरूशलम: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने ईरान को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वह तेहरान पर जवाबी हमले को आखिरी क्षणों में रद्द करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को 'कमजोरी' समझने की भूल न करें.

us-nsa-warns-iran etv bharat
संबंधित सूचना

इस बारे में बोल्टन ने यरूशलम में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले कहा, 'न ही ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु राष्ट्र को अमेरिका के विवेक को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए.'

पढ़ें: US ने ड्रोन गिराए जाने के बाद ईरान पर किया साइबर हमला

गौरतलब है, ईरान द्वारा गुरूवार को एक अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के जवाब में उस पर किए जाने वाले हमले को टालने के ट्रंप के निर्णय के बाद बोल्टन ने ये बात कही. उन्होंने कहा, 'हमारी सेना में नई ऊर्जा है और वह हर परिस्थिति के लिए तैयार है.'

यरूशलम: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने ईरान को आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वह तेहरान पर जवाबी हमले को आखिरी क्षणों में रद्द करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को 'कमजोरी' समझने की भूल न करें.

us-nsa-warns-iran etv bharat
संबंधित सूचना

इस बारे में बोल्टन ने यरूशलम में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू के साथ बैठक से पहले कहा, 'न ही ईरान को और न ही किसी अन्य शत्रु राष्ट्र को अमेरिका के विवेक को कमजोरी समझने की भूल करनी चाहिए.'

पढ़ें: US ने ड्रोन गिराए जाने के बाद ईरान पर किया साइबर हमला

गौरतलब है, ईरान द्वारा गुरूवार को एक अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के जवाब में उस पर किए जाने वाले हमले को टालने के ट्रंप के निर्णय के बाद बोल्टन ने ये बात कही. उन्होंने कहा, 'हमारी सेना में नई ऊर्जा है और वह हर परिस्थिति के लिए तैयार है.'

ZCZC
PRI GEN INT
.JERUSALEM FGN9
US-BOLTON LD IRAN
Bolton warns Iran to not mistake US 'prudence' for 'weakness'
          Jerusalem, Jun 23 (AFP) US National Security Advisor John Bolton warned Tehran on Sunday of misinterpreting as "weakness" President Donald Trump's last-minute cancellation of a retaliatory strike on Iran.
          "Neither Iran nor any other hostile actor should mistake US prudence and discretion for weakness," said Bolton ahead of a meeting with Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu in Jerusalem.
          "No one has granted them a hunting license in the Middle East," he added.
          "Our military is rebuilt new and ready to go," said Bolton, after Trump called off a planned attack on Iran in response to Tehran downing a US drone on Thursday.
          Bolton, who was in Israel for a pre-scheduled trilateral meeting with his Israeli and Russian counterparts, Meir Ben-Shabbat and Nikolai Patrushev, noted that the "current circumstances in the region make our conversations even more timely."
          In a Saturday tweet, Trump had pledged to hit Iran with "major" new sanctions on Monday.
          Washington has imposed a series of measures against Tehran since Trump pulled out of a landmark nuclear accord between Iran and world powers last year.
          "We expect that the new sanctions president Trump referred to in preparation for some weeks will be announced publicly on Monday. Stay tuned," Bolton said in Jerusalem. (AFP)
SMJ
SMJ
06231526
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.