ETV Bharat / international

अमेरिकी बलों ने हेलमंद प्रांत में तालिबान को निशाना बनाकर किए हवाई हमले - US forces

अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल सोनी लेगेट ने बताया कि हेलमंद में तालिबान के हालिया हमले अमेरिका और तालिबान के समझौते के अनुरूप नहीं हैं. अमेरिकी बल तालिबान के हमले का शिकार हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को समर्थन मुहैया कराते रहेंगे.

US forces hit Taliban
हवाई हमले
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:14 PM IST

लश्कर गाह (अफगानिस्तान) : अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबान के हमले का शिकार हुए अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के समर्थन में कई हवाई हमले किए.

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल सोनी लेगेट ने बताया कि हेलमंद में तालिबान के हालिया हमले अमेरिका और तालिबान के समझौते के अनुरूप नहीं हैं और ये अंतर-अफगान शांति वार्ता को कमजोर करते हैं. समझौते पर फरवरी में हस्ताक्षर हुए थे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हवाई हमले फरवरी में हुए समझौते का उल्लंघन नहीं करते हैं.

'हिंसात्मक गतिविधियों को रोकने की आवश्यकता'
लेगेट ने अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर जनरल स्कॉट मिलर के हवाले से कहा कि तालिबान को हेलमंद प्रांत में अपने आक्रामक कदमों और देशभर में अपनी हिंसात्मक गतिविधियों को तत्काल रोकने की आवश्यकता है.

मुठभेड़ के बाद अमेरिकी हमलों की घोषणा
उन्होंने कहा कि अमेरिकी बल तालिबान के हमले का शिकार हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को समर्थन मुहैया कराते रहेंगे. हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में और इसके आस-पास सोमवार को मुठभेड़ के बाद अमेरिकी हमलों की घोषणा की गई.

पढ़ें: ट्रंप बोले- बाइडेन ने समाजवादी-वाम चरमपंथियों को सौंपी पार्टी की कमान

कतर में वार्ता जारी
हेलमंद प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा कि तालिबानी लड़ाकों ने पिछले सप्ताह प्रांत के विभिन्न हिस्सों में समन्वित हमले शुरू किए और सप्ताहांत में ये हमले बढ़ गए. अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच कतर में वार्ता जारी है. इस वार्ता का मकसद देश में दशकों से चल रहे युद्ध को समाप्त करना है.

लश्कर गाह (अफगानिस्तान) : अमेरिकी बलों ने अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में तालिबान के हमले का शिकार हुए अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के समर्थन में कई हवाई हमले किए.

अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल सोनी लेगेट ने बताया कि हेलमंद में तालिबान के हालिया हमले अमेरिका और तालिबान के समझौते के अनुरूप नहीं हैं और ये अंतर-अफगान शांति वार्ता को कमजोर करते हैं. समझौते पर फरवरी में हस्ताक्षर हुए थे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हवाई हमले फरवरी में हुए समझौते का उल्लंघन नहीं करते हैं.

'हिंसात्मक गतिविधियों को रोकने की आवश्यकता'
लेगेट ने अफगानिस्तान में अमेरिकी बलों के कमांडर जनरल स्कॉट मिलर के हवाले से कहा कि तालिबान को हेलमंद प्रांत में अपने आक्रामक कदमों और देशभर में अपनी हिंसात्मक गतिविधियों को तत्काल रोकने की आवश्यकता है.

मुठभेड़ के बाद अमेरिकी हमलों की घोषणा
उन्होंने कहा कि अमेरिकी बल तालिबान के हमले का शिकार हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को समर्थन मुहैया कराते रहेंगे. हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में और इसके आस-पास सोमवार को मुठभेड़ के बाद अमेरिकी हमलों की घोषणा की गई.

पढ़ें: ट्रंप बोले- बाइडेन ने समाजवादी-वाम चरमपंथियों को सौंपी पार्टी की कमान

कतर में वार्ता जारी
हेलमंद प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने कहा कि तालिबानी लड़ाकों ने पिछले सप्ताह प्रांत के विभिन्न हिस्सों में समन्वित हमले शुरू किए और सप्ताहांत में ये हमले बढ़ गए. अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच कतर में वार्ता जारी है. इस वार्ता का मकसद देश में दशकों से चल रहे युद्ध को समाप्त करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.