तेहरान : अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के राफाइल मारियानो ग्रोस्सी (Rafael Mariano Grossi ) एक बार फिर से ईरानी अधिकारियों के साथ संघर्षपूर्ण वार्ता का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनके निरीक्षकों को अब तक यूरेनियम संवर्द्धन केंद्रों के निगरानी फुटेज नहीं मिल पाए हैं और वे तेहरान के तेजी से बढ़ते यूरेनियम भंडार की निगरानी करने में व्यापक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के, ईरान के साथ परमाणु समझौते से एकतरफा तरीके से अपने देश को बाहर कर लेने के बाद ईरान अब कम मात्रा में 60 प्रतिशत शुद्धता के साथ यूरेनियम का संवर्द्धन कर रहा है, जो उसका अब तक सर्वाधिक संवर्द्धन है और यह हथियार निर्मित करने के 90 प्रतिशत के स्तर के करीब है.
मंगलवार को ग्रोस्सी ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन जाने के लिए तेहरान पहुंचे. फरवरी से वहां की उनकी इस तरह की यह तीसरी यात्रा है. परमाणु ऊर्जा संगठन देश की असैन्य परमाणु एजेंसी है. वह संगठन के नये प्रमुख मोहम्मद इस्लामी से बातचीत करने वाले हैं.
ग्रोस्सी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा था कि वह ईरानी अधिकारियों के साथ लंबित मुद्दों का हल करने की उम्मीद कर रहे हैं.
पढ़ें : जापान व वियतनाम, चीन के खिलाफ अंतरिक्ष रक्षा-साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करेंगे सहयोग
(पीटीआई-भाषा)