क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने सैनिकों के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. केच जिले के बुलेदा इलाके की पहाड़ियों में फ्रंटियर कोर दक्षिण के सैनिकों पर हमला किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की लेकिन हमलावर बचकर निकल गए. हमले में जान गंवाने वालों में लांस नाइक और सिपाही हैं वहीं, जख्मी सैनिक को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें-पाक में रास्ते को लेकर हुई हिंसा में पांच की मौत, तीन अन्य घायल : पुलिस
हाल के महीनों में बलूचिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों और बलूच राष्ट्रवादियों की हिंसा का सामना कर रहा है. पिछले तीन हफ्तों में दो बड़े हमले किए गए हैं. प्रतिबंधित टीटीपी के एक आत्मघाती हमलावर ने प्रांत में पांच सितंबर को खुद को उड़ा लिया था. जिसमें कम से कम चार सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य जख्मी हो गए थे.
(पीटीआई-भाषा)