वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में गोलीबारी में 49 लोगों की मौत से पूरा विश्व सकते में है. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शुक्रवार को देशभर में 2 मिनट के मौन रखने का एलान किया है. बता दें कि इस हमले में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाल-बाल बच गई थी. पीएम ने आगे कहा कि. क्राइस्टचर्च पर हुए इस हमले पर विचार-विमर्श कर रहे है. जैसे ही इसकी तारीख निर्धारित हो जाएगी, उसका लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा.
बता दें, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में फायरिंग से 49 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 से ज्यादा घायल हुए.
पीएम जैसिंडा ने इस आतंकी हमले पर अपने बयान में कहा था कि वे नहीं चाहतीं की आतंकी के नाम का खुलासा हो और उसे किसी तरह प्रचार मिले.
बता दें पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम को बस में बिठाकर मस्जिद लाया गया था और जब गोलीबारी हुई थी.
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भाग्याशाली रहे कि मस्जिद में पहुंचने से पहले ही आतंकियों ने हमला कर दिया और मेहमान टीम के खिलाड़ी बाल-बाल हादसे का शिकार होने से बच गए.
इसके बाद शनिवार से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को एहतियातन रद्द कर दिया गया और बांग्लादेशी टीम स्वदेश वापस लौट गई.