ETV Bharat / international

107 वर्षीय जापानी जुड़वां बहनें दुनिया के सबसे बुजुर्ग के रूप में प्रमाणित - Guinness World Records 107 years old japanese twin sisters

दो जापानी बहनों को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित जुड़वां के रूप में प्रमाणित किया गया है, जिनकी उम्र 107 साल और 330 दिन है. संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

उमेनो सुमियामा और कौमे कोडमा
उमेनो सुमियामा और कौमे कोडमा
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:27 PM IST

टोक्यो : दो जापानी बहनों को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित जुड़वां के रूप में प्रमाणित किया गया है, जिनकी उम्र 107 साल और 330 दिन है. संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यह घोषणा वृद्ध दिवस के अवसर हुई. इस दिन जापान में राष्ट्रीय अवकाश होता है.

बहनों उमेनो सुमियामा और कौमे कोडमा का जन्म पश्चिमी जापान में शोदोशिमा द्वीप पर 5 नवंबर, 1913 को हुआ था. दोनों 11 भाई-बहनों में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि एक सितंबर को बहनों ने प्रसिद्ध जापानी जुड़वां बहनों किन नारिता और गिन कानी द्वारा बना गए 107 साल और 175 दिनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पढ़े : 107 साल की उम्र में केवल कृष्ण कोरोना का टीका लेने वाले बने सबसे बुजुर्ग व्यक्ति

स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, जापान में 12.5 करोड़ की आबादी का लगभग 29 प्रतिशत 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है.

(एपी)

टोक्यो : दो जापानी बहनों को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित जुड़वां के रूप में प्रमाणित किया गया है, जिनकी उम्र 107 साल और 330 दिन है. संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी.

यह घोषणा वृद्ध दिवस के अवसर हुई. इस दिन जापान में राष्ट्रीय अवकाश होता है.

बहनों उमेनो सुमियामा और कौमे कोडमा का जन्म पश्चिमी जापान में शोदोशिमा द्वीप पर 5 नवंबर, 1913 को हुआ था. दोनों 11 भाई-बहनों में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि एक सितंबर को बहनों ने प्रसिद्ध जापानी जुड़वां बहनों किन नारिता और गिन कानी द्वारा बना गए 107 साल और 175 दिनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

पढ़े : 107 साल की उम्र में केवल कृष्ण कोरोना का टीका लेने वाले बने सबसे बुजुर्ग व्यक्ति

स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के अनुसार, जापान में 12.5 करोड़ की आबादी का लगभग 29 प्रतिशत 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.