काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में एक महिला टीवी एंकर की हत्या कर दी गई. गवर्नर के एक प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि नांगरहार प्रांत स्थित अपने घर से मलाला मैवंद जैसे ही कार से निकलीं, हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
अभी तक किसी ने भी इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट से संबद्ध एक आतंकवादी का मुख्यालय पूर्वी अफगानिस्तान में हैं और अफगानिस्तान में आम नागरिकों पर हुए हालिया हमलों में से ज्यादातर की जिम्मेदारी उसने ली है. इस क्षेत्र में तालिबान की भी मौजूदगी है.
टीवी और रेडियो उद्घोषक के रूप में कार्य करने के साथ ही मैवंद एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की वकालत करती थीं.
पढ़ें : अमेरिका: फ्लोरिडा में गोलीबारी में पुलिस अधिकारी समेत दो घायल
पिछले महीने अफगानिस्तान में अलग-अलग बम विस्फोटों में दो अफगान पत्रकारों की मौत हो गई.