अश्गाबात : तुर्कमेनिस्तान ने युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के साथ लगती अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ दी है. अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के बीच मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक सैन्य अड्डे से तुर्कमेनिस्तान के मैरी शहर (Mary City) तक सुरक्षा व्यवस्ता को मजबूत किया जा रहा है, जो अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के बीच मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट है. देश की राजधानी अश्गाबात में सैन्य बलों को भी सीमा पर तैनाती के लिए तैयार रहने का आदेश दिया गया है.
इस बीच, अफगान सरकार और तालिबान ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र के किसी भी पड़ोसी देश को मौजूदा स्थिति से कोई नुकसान नहीं होगा.
तुर्कमेनिस्तान ऐसे समय पर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत कर रहा है जब शीर मुहम्मद अब्बास स्तानिकजई (Shir Muhammad Abbas Stanikzai) के नेतृत्व में तालिबान का प्रतिनिधिमंडल आधिकारिक निमंत्रण पर तुर्कमेनिस्तान के दौरे पर है.
ताजिकिस्तान के बाद तुर्कमेनिस्तान दूसरा देश बन गया है, जिसने अफगानिस्तान के साथ सीमा पर भारी सुरक्षा तैनात की है.
यह भी पढ़ें- तालिबान ने अफगानिस्तान में पहले से अधिक बना ली है बढ़त: पेंटागन
इससे पहले, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमाम अली रहमान (Emomali Rahmon) ने तालिबान द्वारा उत्तरी अफगानिस्तान में बड़े क्षेत्रों पर कब्जा करने के जवाब में, देश की सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश दिया था.