ETV Bharat / international

चीन से सैन्य खतरे के बावजूद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सफल ताइवान - threat from china to taiwan

चीन की तरफ से सैन्य खतरे के बावजूद ताइवान ने कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने में सफलता हासिल की है. ताइपे में नव वर्ष पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने देशवासियों के प्रयासों की सराहना की. ताइवान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 800 से भी कम है.

tsai credits taiwan for virus wins
tsai credits taiwan for virus wins
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:54 PM IST

ताइपे : ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने शुक्रवार को चीन से सैन्य खतरों का सामना करते हुए कोरोनो वायरस महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में द्वीपों की प्रगति की सराहना की.

नए साल के दिन के वार्षिक संबोधन में त्साई ने कहा कि ताइवान ने पेशेवर तरीके कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की है. इस दौरान देश में लॉकडाउन लगाने और कड़े प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत नहीं पड़ी, जो सराहनीय है.

ताइवान की कोविड-19 पर काबू पाने के लिए उसके तेज और निरंतर प्रयासों की सराहना की गई है. चीन से निकटता के बावजूद वहां संक्रमितों की संख्या 800 से कम है और मृतकों की संख्या केवल सात है.

त्साई ने कहा कि ताइवान कई महत्वाकांशी परियोजनाओं पर काम कर रहा है. हालांकि लगातार चीन की और से सैन्य खतरा बना हुआ है.

चीन ने त्साई की सरकार के साथ उनके पहले कार्यकाल के उद्घाटन के तुरंत बाद संबंधों को खत्म कर दिया था. वह लगातार त्साई पर ताइवान को चीन के एक हिस्से के रूप में मान्यता देने का दबाव बना रहा है.

पढ़ें-'ट्रांस -पेसिफिक पार्टनरशिप में शामिल होने के लिए अमेरिका करेगा ताइवान का समर्थन'

चीन की तरफ से बढ़ते दबाव के कारण ताइवान सुरक्षा को सुदृण करने पर मजबूर है. यही कारण है कि औपचारिक राजनयिक संबंधों की कमी के बावजूद ताइवान के वॉशिंगटन और अन्य प्रमुख देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. चीन ने अमेरिका और ताइवान के संबंधों का विरोध किया है.

ताइपे : ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने शुक्रवार को चीन से सैन्य खतरों का सामना करते हुए कोरोनो वायरस महामारी से निपटने और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में द्वीपों की प्रगति की सराहना की.

नए साल के दिन के वार्षिक संबोधन में त्साई ने कहा कि ताइवान ने पेशेवर तरीके कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की है. इस दौरान देश में लॉकडाउन लगाने और कड़े प्रतिबंधों को लागू करने की जरूरत नहीं पड़ी, जो सराहनीय है.

ताइवान की कोविड-19 पर काबू पाने के लिए उसके तेज और निरंतर प्रयासों की सराहना की गई है. चीन से निकटता के बावजूद वहां संक्रमितों की संख्या 800 से कम है और मृतकों की संख्या केवल सात है.

त्साई ने कहा कि ताइवान कई महत्वाकांशी परियोजनाओं पर काम कर रहा है. हालांकि लगातार चीन की और से सैन्य खतरा बना हुआ है.

चीन ने त्साई की सरकार के साथ उनके पहले कार्यकाल के उद्घाटन के तुरंत बाद संबंधों को खत्म कर दिया था. वह लगातार त्साई पर ताइवान को चीन के एक हिस्से के रूप में मान्यता देने का दबाव बना रहा है.

पढ़ें-'ट्रांस -पेसिफिक पार्टनरशिप में शामिल होने के लिए अमेरिका करेगा ताइवान का समर्थन'

चीन की तरफ से बढ़ते दबाव के कारण ताइवान सुरक्षा को सुदृण करने पर मजबूर है. यही कारण है कि औपचारिक राजनयिक संबंधों की कमी के बावजूद ताइवान के वॉशिंगटन और अन्य प्रमुख देशों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. चीन ने अमेरिका और ताइवान के संबंधों का विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.