हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राजकीय सम्मान के साथ किया गया पंडित जसराज का अंतिम संस्कार
संगीत मार्तंड पंडित जसराज मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. संगीत जगत से जुड़े लोगों ने पंडित जसराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए.
2. चीन के इन सात एयरबेस पर भारत की नजर, कुछ दिनों से बढ़ी है हलचल
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एलएसी पर चीनी गतिविधियों की निगरानी बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक भारत चीन के लगभग सात एयरबेस पर नजर रखे हुए है.
3. एक वर्ष बाद मीडिया के सामने आए फारुक अब्दुल्ला, कहा- स्थिति दयनीय
फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार का भी मानना है कि जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियां शुरू होनी चाहिए. ऐसे में स्थानीय नेताओं को रिहा किया जाना सकारात्मक कदम है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेताओं को रिहा किया जाना जरूरी है, जिससे स्थानीय लोगों के मुद्दों पर चर्चा की जा सके.
4. सुशांत सिंह मौत मामले में जांच के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंची
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई पहुंच गयी है. सीन को रिक्रिएट कर एक बार फिर से जांच शुरू की जाएगी. इस बीच महाराष्ट्र की बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक बार फिर से क्वारंटाइन की बात उठा दी है.
5. अवमानना मामले पर बोले सिंघवी- निष्पक्ष हो कानून
उच्चतम न्यायालय ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण को न्यायपालिका के प्रति उनके दो अपमानजनक ट्वीट के कारण उन्हें न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराया है. इस मामले में कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. सिंघवी ने कहा कि कानून निष्पक्ष होना चाहिए.
5. बेंगलुरु हिंसा : पुलिस ने 61 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए लगाया
कर्नाटक के बेंगलुरु में डीजे हल्ली में 11 अगस्त को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 61 आरोपियों के खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस अब तक 400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
6. अलायर एनकाउंटर: ओवैसी ने की NHRC लागू करने की मांग
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और मजलिस बचाओ तहरीक (MBT) के नेता अमजदुल्ला खान ने तेलंगाना सरकार से 2015 में हुए कथित एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के आदेश का अनुपालन करने की मांग की है. एनएचआरसी ने राज्य के अलायर में हुए कथित एनकाउंटर में मारे गए पांच लोगों के परिवार को मुआवजा देने का आदेश दिया है.
प्रधानमंत्री ने धोनी को लिखा पत्र, कहा- सदा आपके आभारी रहेंगे
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस धोनी के संन्यास के बाद एमएस धोनी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होने कहा कि आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो भी किया उसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे. वहीं धोनी ने भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है.
8. SC से बोले भूषण- मैं सजा को तैयार, अटॉर्नी जनरल बोले; कोई सजा नहीं सुनाई जाए
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में वकील प्रशांत भूषण को दोषी पाया गया है. इस मामले में उनको दी जाने वाली सजा पर सुनवाई टालने की याचिका को खारिज कर दिया गया है. अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अवमानना मामले में प्रशांत भूषण को कोई सजा नहीं सुनाई जाए.
9. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का आह्वान, तांबे की पत्तियों का करें दान
राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने बैठक में निर्णय लिया कि मन्दिर निर्माण में लगने वाले पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे की पत्तियों का उपयोग किया जाएगा. निर्माण हेतु 18 इंच लम्बी, 3 mm गहरी, 30 mm चौड़ी 10,000 पत्तियों की आवश्यकता होगी. तीर्थ क्षेत्र श्रीरामभक्तों का आह्वान करता है कि तांबे की पत्तियां दान करें.
10. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलजमाव के बाद दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर पानी भरे मार्गों पर वाहन चालक और पैदल यात्री जूझते दिखे.