कोलंबो : श्रीलंका की मुख्य तमिल पार्टी टीएनए अगस्त को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करते समय उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में अलग से अल्पसंख्यक तमिलों का मुद्दा उठाएगी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही.
जाफना में 13 जून को हुई पार्टी की एक बैठक में तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) ने फैसला किया कि उसका घोषणा-पत्र ऐसा होना चाहिए जिससे देश की 225 सदस्यों वाली संसद के लिए इन दोनों क्षेत्रों से वह अधिकतम सीटें जीत सके.
देश में पांच अगस्त को चुनाव होने हैं. पदाधिकारी ने कहा कि इन दो प्रांतों को अलग से देखने का फैसला किया गया है जिसमें खास तौर पर इन दो प्रांतों के मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा जिससे उनका समाधान दिया जा सके.
इन दोनों प्रांतों में 29 सीटें हैं जिनमें तमिल और मुस्लिम बहुल इलाकों की सीट भी शामिल हैं.