ETV Bharat / international

करतारपुर गलियारा : उद्घाटन को लेकर भारत-पाक के बीच कल बैठक - करतारपुर गलियारा खोलने के लिए बैठक

जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर भारत-पाक के बीच तनाव जारी है. लेकिन इसी बीच करतारपुर गलियारा खोलने को लेकर दोनों देशों के बीच कल जीरो प्वाइंट पर बैठक होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:59 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि करतारपुर गलियारा खोलने पर एक तकनीकी बैठक 30 अगस्त को जीरो प्वाइंट पर होगी. यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा तथा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा.

बता दें, करतारपुर साहिब की स्थापना गुरू नानक देव ने 1522 में की थी. सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब जाने के लिए अनुमति लेनी होगी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, 'करतारपुर गलियारे पर तनकीकी बैठक कल जीरो प्वाइंट पर होगी.'

उन्होंने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और करतारपुर साहिब गलियारे पर तकनीकी बैठक जीरो प्वाइंट पर 30 अगस्त को आयोजित की जा रही है.'

जीरो प्वाइंट वह बिंदु है जहां गलियारे का भारतीय हिस्सा और पाकिस्तानी हिस्सा मिलेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और उसका उद्घाटन करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था.'

पढ़ें-करतारपुर गलियारा : PAK ने जताई प्रतिबद्धता, नवंबर में होगा उद्घाटन

पाकिस्तान और भारत गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 12 नवंबर को लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर नारोवाल में गलियारे के उद्घाटन के संबंध में अब भी तौर-तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

यह गलियारा 1947 में भारत की आजादी के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहला वीजा मुक्त गलियारा भी होगा.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि करतारपुर गलियारा खोलने पर एक तकनीकी बैठक 30 अगस्त को जीरो प्वाइंट पर होगी. यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा तथा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा.

बता दें, करतारपुर साहिब की स्थापना गुरू नानक देव ने 1522 में की थी. सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब जाने के लिए अनुमति लेनी होगी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, 'करतारपुर गलियारे पर तनकीकी बैठक कल जीरो प्वाइंट पर होगी.'

उन्होंने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और करतारपुर साहिब गलियारे पर तकनीकी बैठक जीरो प्वाइंट पर 30 अगस्त को आयोजित की जा रही है.'

जीरो प्वाइंट वह बिंदु है जहां गलियारे का भारतीय हिस्सा और पाकिस्तानी हिस्सा मिलेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और उसका उद्घाटन करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था.'

पढ़ें-करतारपुर गलियारा : PAK ने जताई प्रतिबद्धता, नवंबर में होगा उद्घाटन

पाकिस्तान और भारत गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 12 नवंबर को लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर नारोवाल में गलियारे के उद्घाटन के संबंध में अब भी तौर-तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

यह गलियारा 1947 में भारत की आजादी के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहला वीजा मुक्त गलियारा भी होगा.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN17
PAK-KARTARPUR
Technical meeting on opening of Kartarpur Corridor to be held on Friday: Pakistan
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Aug 29 (PTI) Pakistan on Thursday said that a technical meeting on the opening of the Kartarpur Corridor will be held on August 30 at the Zero Point.
         The corridor will connect Darbar Sahib in Pakistan's Kartarpur with Dera Baba Nanak shrine in Gurdaspur district and facilitate visa-free movement of Indian Sikh pilgrims, who will have to just obtain a permit to visit Kartarpur Sahib, which was established in 1522 by Sikh faith founder Guru Nanak Dev.
         "A technical meeting on the Kartarpur corridor is set to take place at Zero Point tomorrow (Friday)," Foreign Office Spokesperson Dr Mohammad Faisal said while addressing the weekly briefing.
         "India concurred to Pakistan's proposal and the technical meeting on Kartarpur Sahib corridor is being held on August 30 at Zero Point," he said.
         Zero point is the point at which the Indian side of the corridor and the Pakistani side of the corridor will be converging.
         "Pakistan remains committed to completing and inaugurating the Kartarpur Sahib corridor as announced by our prime minister," he added.
         Pakistan and India are still discussing the modalities regarding opening of the corridor at Narowal, some 125-km from Lahore, for Indian Sikhs on the occasion of 550th birth anniversary of Guru Nanak on November 12.
         The corridor will also be the first visa-free corridor between the two neighbours since their independence in 1947.
         Pakistan is building the corridor from the Indian border to the Gurdwara Darbar Sahib while the other part from Dera Baba Nanak up to the border will be constructed by India.
         Tension between India and Pakistan has escalated after New Delhi revoked Article 370 of the Constitution which gave special status to Jammu and Kashmir and bifurcated the state into two Union Territories on August 5. Reacting to India's move on Kashmir, Pakistan downgraded diplomatic ties with New Delhi. PTI SH AKJ
AMS
08291525
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.