ETV Bharat / international

भारत-पाक के बीच बेहतर रिश्तों के लिए जरूरी है द्विपक्षीय वार्ता- विशेषज्ञ - Sushma Swaraj

अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार नंदन उन्नीकृष्णन ने किर्गिस्तान में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट के बारे में दी कुछ खास जानकारी, पढ़ें पूरी खबर.

शाह महमूद कुरैशी और सुषमा स्वराज
author img

By

Published : May 7, 2019, 11:21 AM IST

Updated : May 7, 2019, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तब तक सामान्य नहीं होंगे, जब तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू नहीं की जाती. अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार नंदन उन्नीकृष्णन ने ये बात कही.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए नंदन ने कहा कि किर्गिस्तान में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट से भी कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं. गौरतलब है कि SCO समिट में सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी भी शिरकत करेंगे.

नंदन ने कहा कि SCO समिट से कोई चमत्कारिक परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे सुषमा और कुरैशी के बीच आमना-सामना होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच किसी तरह का समाधान भी नहीं होगा.

पढ़ें: आज वापस जेल लौटेंगे नवाज शरीफ

इस बारे में आगे बात करते हुए नंदन ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत रहे हैं कि मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय तरीके से ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों देश किसी भी अन्य देश को तीसरे पक्ष के रूप में शामिल नहीं करना चाहते हैं.

गौरतलब है, शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन को सदस्य देशों के लिए एक उत्कृष्ट मंच का आह्वान करते हुए अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए ट्रम्प प्रशासन ने देश से सैनिकों को वापस बुलाने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि SCO में सभी सदस्य देश अफगानिस्तान के पड़ोसी हैं. इसमें अफगानिस्तान भी है इसलिए इसके बारे में चर्चा करने के लिए इससे बेहतर मंच कोई नहीं हो सकता.

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते तब तक सामान्य नहीं होंगे, जब तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू नहीं की जाती. अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार नंदन उन्नीकृष्णन ने ये बात कही.

इस संबंध में ईटीवी भारत से बात करते हुए नंदन ने कहा कि किर्गिस्तान में होने वाले शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट से भी कुछ खास उम्मीदें नहीं हैं. गौरतलब है कि SCO समिट में सुषमा स्वराज और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी भी शिरकत करेंगे.

नंदन ने कहा कि SCO समिट से कोई चमत्कारिक परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे सुषमा और कुरैशी के बीच आमना-सामना होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच किसी तरह का समाधान भी नहीं होगा.

पढ़ें: आज वापस जेल लौटेंगे नवाज शरीफ

इस बारे में आगे बात करते हुए नंदन ने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत रहे हैं कि मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय तरीके से ही किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों देश किसी भी अन्य देश को तीसरे पक्ष के रूप में शामिल नहीं करना चाहते हैं.

गौरतलब है, शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन को सदस्य देशों के लिए एक उत्कृष्ट मंच का आह्वान करते हुए अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर चर्चा के लिए ट्रम्प प्रशासन ने देश से सैनिकों को वापस बुलाने पर जोर दिया.

उन्होंने कहा कि SCO में सभी सदस्य देश अफगानिस्तान के पड़ोसी हैं. इसमें अफगानिस्तान भी है इसलिए इसके बारे में चर्चा करने के लिए इससे बेहतर मंच कोई नहीं हो सकता.

Intro:Claiming that things won't normalise between India and Pakistan until both countries decide to hold bilateral talks, veteran journalist and ORF's distinguished fellow Nandan Unnikrishnan rebuked the idea any major breakthrough to take place at the upcoming Foreign Ministers' SCO summit in Kyrgystan which will be attended by Sushma Swaraj and Pakistan FM Quereshi.


Body:Nandan Unnikrishnan said, 'don't expect any dramatic results from the SCO summit. Though I don't see anykind of confrontation to take place but neither do I see anykind of solution to take place between both countries.'

Elaborating his point of view further he said, 'both countries in the past had made it clear that issues between them should be resolved bilaterally. They don't any third party engagement.'






Conclusion:Calling the Shanghai Cooperation Organisation an excellent platform for member nations to discuss the deteriorating situation in Afghanistan post Trump administrations adamant stand to withdraw troops from the country. The distinguished fellow stressed saying, all member nations in the SCO are neighbours of Afghanistan. It has Afghanistan in it as well. So, what better platform to discuss about it then it.'
Last Updated : May 7, 2019, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.