काबुल : अफगानिस्तान के तालिबान शासकों ने महिलाओं के मंत्रालय की जगह पूर्ण रूप से पुरूष सदस्यों वाले 'गुनाह एवं नैतिक गुण मंत्रालय' का गठन किया है, जिसे इस्लाम को तालिबान की कठोर व्याख्या के साथ से लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है.
शनिवार को उठाया गया यह कदम तालिबान के 1990 के दशक के कठोर शासन के दौर में वापस ले जाने की दिशा में एक ताजा घटनाक्रम है.
नये मंत्रालय के अंदर मौजूद तालिबान ने कहा कि उसे इस बारे में जानकारी नहीं है कि महिलाओं के नये मंत्रालय के गठन की क्या कोई योजना है.
शनिवार को ही विश्व बैंक की 10 करोड़ डॉलर की महिला आर्थिक सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रम के कर्मचारियों को हटा दिया गया.
पढ़ें : अफगानिस्तान से लौटी बरखा ने सुनाई दर्द और दहशत की दास्तां
कार्यक्रम के एक सदस्य शरीफ अख्तर ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या कार्यक्रम जारी भी रह पाएगा. अख्तर को उनके कर्मचारियों के साथ हटा दिया गया.
(पीटीआई-भाषा)