ETV Bharat / international

चीन के विदेश मंत्री से मिले तालिबान के नेता, बीजिंग को बताया 'भरोसेमंद दोस्त' - Wang Yi

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अगुवाई में तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंचा और चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के साथ वार्ता की. बातचीत के दौरान तालिबान ने बीजिंग को भरोसेमंद दोस्त बताया. पढ़ें पूरी खबर...

चीन के विदेश मंत्री से मिले तालिबान के नेता,
चीन के विदेश मंत्री से मिले तालिबान के नेता,
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 10:16 PM IST

बीजिंग/तिआंजिन : मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अगुवाई में तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंचा और चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के साथ वार्ता की. बातचीत के दौरान तालिबान ने बीजिंग को भरोसेमंद दोस्त बताया और आश्वस्त किया कि समूह किसी को भी अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा.

अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो के बलों की वापसी के बीच तालिबान और चीन के बीच यह पहली बैठक है. तालिबान ने सरकारी बलों के कब्जे वाले काफी क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है जिससे चीन चिंतित हो रहा था कि उसके अस्थिर शिनजियांग प्रांत के उईगर आतंकवादी समूह, ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (East Turkestan Islamic Movement - ETIM) अफगान सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन (Zhao Lijian) ने मीडिया ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की कि बरादर (Abdul Ghani Baradar) की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजिंग के नज़दीक बंदरगाह शहर तिआंजिन (Tianjin) में वांग से मुलाकात की है.

मंत्रालय ने वांग की बरादर और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है.

इस मुलाकात के कुछ दिन पहले, 25 जुलाई को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चेंगदू शहर में वांग से मुलाकात की थी और दोनों देशों ने ऐलान किया था कि अफगानिस्तान में आतंकवादी बलों को खदेड़ने के लिए पाकिस्तान और चीन की संयुक्त कार्रवाई शुरू करने की योजना है.

झाओ ने वांग और बरादर की मुलाकात के बाद जारी प्रेस रिलीज पढ़ते हुए बताया कि बुधवार की वार्ता के दौरान, वांग ने उम्मीद जताई है कि तालिबान अपने और ETIM के बीच रेखा खींच सकता है.

संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ETIM के सैकड़ों लड़ाके अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत में जमा हो गए हैं, जो चीन के अस्थिर शिनजियांग प्रांत की सीमा से सटा है.वांग ने कहा कि ETIM एक सूचीबद्ध आतंकवादी संगठन है जो क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि तालिबान अपने और ETIM के बीच एक स्पष्ट रेखा खींच सकता है. इससे आतंकवाद के खात्मे के लिए अनुकूल स्थिति पैदा होगी. बरादर ने कहा, 'चीन एक भरोसेमंद दोस्त है.'

विज्ञप्ति के मुताबिक, 'उन्होंने सुलह प्रक्रिया में चीन की निष्पक्ष और सकारात्मक भूमिका की सराहना की.' बरादर ने ETIM का जिक्र किए बिना कहा, 'अफगानिस्तान किसी को भी अपने क्षेत्र का इस्तेमाल ऐसे काम के लिए करने की इजाजत नहीं देगा जो उसके लोगों के हितों को कमजोर करते हों .'

बरादर ने कहा, 'अफगानिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाना चाहेगा. अफगानिस्तान तालिबान भविष्य में विकास के लिए और ज्यादा साझेदार बनाना चाहेगा.'

उन्होंने कहा, 'अफगान तालिबान निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगा और इस संबंध में प्रासंगिक कोशिश करेगा.' उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान में सुलह तक पहुंचने की गंभीरता है और वह एक ऐसा ढांचा बनाना चाहता है जो सभी गुटों को स्वीकार्य हो. तालिबान महिलाओं और बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करेगा.'

वांग ने कहा, 'हम अफगानिस्तान की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करते हैं. हम अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. हम अफगानिस्तान के लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति का पालन करते हैं.'

पढ़ें : अफगान सेना प्रमुख ने तालिबान के आक्रामक रुख के बाद भारत यात्रा की रद्द

उन्होंने बरादर से कहा कि अमेरिका और अन्य नाटो सैनिकों के जल्दबाजी में जाने के बाद, अफगान लोगों के हाथ में अपने खुद के देश के स्थायी विकास के लिए नए मौके हैं.

अफगानिस्तान को एक अहम सैन्य ताकत बताते हुए वांग ने कहा कि चीन अफगानिस्तान की शांति और सुलह प्रक्रिया में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग/तिआंजिन : मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की अगुवाई में तालिबान का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को अचानक चीन के दौरे पर पहुंचा और चीनी विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के साथ वार्ता की. बातचीत के दौरान तालिबान ने बीजिंग को भरोसेमंद दोस्त बताया और आश्वस्त किया कि समूह किसी को भी अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देगा.

अफगानिस्तान से अमेरिका और नाटो के बलों की वापसी के बीच तालिबान और चीन के बीच यह पहली बैठक है. तालिबान ने सरकारी बलों के कब्जे वाले काफी क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है जिससे चीन चिंतित हो रहा था कि उसके अस्थिर शिनजियांग प्रांत के उईगर आतंकवादी समूह, ईस्ट तुर्कीस्तान इस्लामिक मूवमेंट (East Turkestan Islamic Movement - ETIM) अफगान सीमा से घुसपैठ कर सकते हैं.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन (Zhao Lijian) ने मीडिया ब्रीफिंग में इस बात की पुष्टि की कि बरादर (Abdul Ghani Baradar) की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजिंग के नज़दीक बंदरगाह शहर तिआंजिन (Tianjin) में वांग से मुलाकात की है.

मंत्रालय ने वांग की बरादर और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है.

इस मुलाकात के कुछ दिन पहले, 25 जुलाई को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चेंगदू शहर में वांग से मुलाकात की थी और दोनों देशों ने ऐलान किया था कि अफगानिस्तान में आतंकवादी बलों को खदेड़ने के लिए पाकिस्तान और चीन की संयुक्त कार्रवाई शुरू करने की योजना है.

झाओ ने वांग और बरादर की मुलाकात के बाद जारी प्रेस रिलीज पढ़ते हुए बताया कि बुधवार की वार्ता के दौरान, वांग ने उम्मीद जताई है कि तालिबान अपने और ETIM के बीच रेखा खींच सकता है.

संयुक्त राष्ट्र की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ETIM के सैकड़ों लड़ाके अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत में जमा हो गए हैं, जो चीन के अस्थिर शिनजियांग प्रांत की सीमा से सटा है.वांग ने कहा कि ETIM एक सूचीबद्ध आतंकवादी संगठन है जो क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि तालिबान अपने और ETIM के बीच एक स्पष्ट रेखा खींच सकता है. इससे आतंकवाद के खात्मे के लिए अनुकूल स्थिति पैदा होगी. बरादर ने कहा, 'चीन एक भरोसेमंद दोस्त है.'

विज्ञप्ति के मुताबिक, 'उन्होंने सुलह प्रक्रिया में चीन की निष्पक्ष और सकारात्मक भूमिका की सराहना की.' बरादर ने ETIM का जिक्र किए बिना कहा, 'अफगानिस्तान किसी को भी अपने क्षेत्र का इस्तेमाल ऐसे काम के लिए करने की इजाजत नहीं देगा जो उसके लोगों के हितों को कमजोर करते हों .'

बरादर ने कहा, 'अफगानिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ दोस्ताना रिश्ते बनाना चाहेगा. अफगानिस्तान तालिबान भविष्य में विकास के लिए और ज्यादा साझेदार बनाना चाहेगा.'

उन्होंने कहा, 'अफगान तालिबान निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगा और इस संबंध में प्रासंगिक कोशिश करेगा.' उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान में सुलह तक पहुंचने की गंभीरता है और वह एक ऐसा ढांचा बनाना चाहता है जो सभी गुटों को स्वीकार्य हो. तालिबान महिलाओं और बच्चों के अधिकार सुनिश्चित करेगा.'

वांग ने कहा, 'हम अफगानिस्तान की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करते हैं. हम अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. हम अफगानिस्तान के लोगों के प्रति मैत्रीपूर्ण नीति का पालन करते हैं.'

पढ़ें : अफगान सेना प्रमुख ने तालिबान के आक्रामक रुख के बाद भारत यात्रा की रद्द

उन्होंने बरादर से कहा कि अमेरिका और अन्य नाटो सैनिकों के जल्दबाजी में जाने के बाद, अफगान लोगों के हाथ में अपने खुद के देश के स्थायी विकास के लिए नए मौके हैं.

अफगानिस्तान को एक अहम सैन्य ताकत बताते हुए वांग ने कहा कि चीन अफगानिस्तान की शांति और सुलह प्रक्रिया में रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.