ETV Bharat / international

तुर्की से पहली उच्च स्तरीय वार्ता के लिए तालिबान का प्रतिनिधिमंडल अंकारा पहुंचा - talks with Turkey

तालिबान शासकों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तुर्की के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए अंकारा पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...

taliban
taliban
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:27 PM IST

अंकारा : अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तुर्की के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए यहां पहुंच चुका है. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, तुर्की की राजधानी अंकारा में यह तालिबान और तुर्की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पहली बैठक होगी. तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि उसके प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी कर रहे हैं.

इससे पहले, इस हफ्ते की शुरुआत में कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के नेताओं ने अमेरिका, दस यूरोपीय देशों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की थीं.

पढ़ें :- अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएगा अमेरिका : तालिबान

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने जी-20 की डिजिटल तरीके से हुई बैठक में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तालिबान के साथ वार्ता के दरवाजे खुले रखना चाहिए ताकि उन्हें धैर्यपूर्वक और धीरे-धीरे और अधिक समावेशी सरकार स्थापित करने की दिशा में बढ़ाया जा सके.

तालिबान का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय मान्यता पाना चाहता है. उसने आगाह किया है कि उनकी सरकार के कमजोर करने का असर सुरक्षा पर पड़ेगा.

(एपी)

अंकारा : अफगानिस्तान के नए तालिबान शासकों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल तुर्की के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए यहां पहुंच चुका है. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद, तुर्की की राजधानी अंकारा में यह तालिबान और तुर्की सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच पहली बैठक होगी. तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि उसके प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी कर रहे हैं.

इससे पहले, इस हफ्ते की शुरुआत में कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के नेताओं ने अमेरिका, दस यूरोपीय देशों और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ कई बैठकें की थीं.

पढ़ें :- अफगानिस्तान को मानवीय सहायता उपलब्ध कराएगा अमेरिका : तालिबान

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने जी-20 की डिजिटल तरीके से हुई बैठक में कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तालिबान के साथ वार्ता के दरवाजे खुले रखना चाहिए ताकि उन्हें धैर्यपूर्वक और धीरे-धीरे और अधिक समावेशी सरकार स्थापित करने की दिशा में बढ़ाया जा सके.

तालिबान का कहना है कि वह अंतरराष्ट्रीय मान्यता पाना चाहता है. उसने आगाह किया है कि उनकी सरकार के कमजोर करने का असर सुरक्षा पर पड़ेगा.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.