काबुल : अफगानिस्तान के तखर प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक हमले को नाकाम करते हुए तालिबान के एक कमांडर और उसके अंगरक्षक को मार गिराया. इस हमलें में सेना के दो जवान भी घायल हो गए.
एक अधिकारी ने बताया, 'कमांडर कारी अंसारुल्लाह गजर के निर्देशन में बड़ी संख्या में तालिबानियों ने सोमवार रात को बहरैक जिले के मुख्यालय में घुसने की योजना बनाई थी, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के काफिले पर हमला कर दिया.'
इस हमले में तीन आतंकवादी और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए. अधिकारी ने कहा कि गजर की हत्या तखर और आसपास के क्षेत्रों में तालिबान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है.
तालिबान ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
पढ़ें : अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में आतंकी हमला, DSGMC ने जताई सिखों की चिंता
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अफगानिस्तान की आंतरिक शांति के लिए अमेरिका ने तालिबान के साथ के साथ समझौता किया था.