टोक्यो : उत्तरी जापान में संदिग्ध गैस रिसाव से अचानक हुए विस्फोट ने शहर के घरों की दीवारों और खिड़कियों को उड़ा दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए.
कोरियमा अग्निशमन विभाग के अधिकारी हिरोकी ओगावा ने कहा कि वहां पर आग लगने के कोई संकेत नहीं मिले और आशंका है कि यह धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ. स्थानीय मीडिया का कहना है कि यहां के एक रेस्तरां में गैस रिसाव और विस्फोट हुआ.
ओगावा ने बताया कि अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई और 17 अन्य को अस्पतालों में ले जाया गया है. उनमें से दो गंभीर रूप से घायल थे, इलाके को बंद कर दिया गया है और पड़ोसियों को वहां से हटा दिया गया है.
एनएचके फुटेज में सिर्फ बिल्डिंग का ढांचा ही दिखा. स्टील स्ट्रक्चर टेढ़े-मेढ़े हो गए थे और शीशे और दीवार के हिस्से बिखरे हुए थे. एनएचके ने कहा कि पास के एक बैंक के कई कर्मचारी और ग्राहक घायल हो गए.
विस्फोट शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास एक भीड़ भरे व्यवसायिक इलाके में हुआ, जहां अस्पताल, स्कूल और सिटी हॉल भी स्थित हैं.
कुवैनो क्योरित्सु अस्पताल के एक कर्मचारी ने एनएचके को बताया कि मैंने एक 'बूम' सुना और महसूस किया कि जमीन हिल रही है इसलिए पहले मैंने सोचा कि यह भूकंप था, लेकिन झटकों का सामना बहुत लंबे समय तक महसूस नहीं हुआ तब मुझे लगा कि कुछ और घटना घटी है.