ETV Bharat / international

आम पाकिस्तानी कश्मीर को नहीं मानते हैं अहम मुद्दाः सर्वेक्षण - गिलानी पाकिस्तान

एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान गैलप इंटरनेशनल के सर्वेक्षण में पाकिस्तान के लोगों के लिए कश्मीर का मुद्दा मायने नहीं रखता है. वहां की जनता के लिए बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पाकिस्तान की सबसे बड़ी समस्या है. यह सर्वेक्षण गैलप और गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित किया गया. जानें विस्तार से...

इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 7:42 PM IST

इस्लामाबाद : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पाकिस्तान के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या है, ना कि कश्मीर का मुद्दा. जी, यह कोई कोरी बात नहीं है, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान गैलप इंटरनेशनल के सर्वेक्षण में यह बात निकलकर आई है. सर्वेक्षण आर्थिक तंगी से जुझ रहे पाकिस्तान के सभी चार प्रांतों में कराया गया.

सर्वेक्षण गैलप और गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित किया गया. अध्ययन के अनुसार 53 प्रतिशत जवाब देने वालों का मानना ​​है कि देश की अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से महंगाई में वृद्धि सबसे बड़ी समस्या है.

सर्वेक्षण के अनुसार मुद्रास्फीति की चिंता बेरोजगारी (23%), भ्रष्टाचार (4%) और जल संकट (4%) के बाद है.

वहीं पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. सर्वेक्षण में शामिल केवल आठ प्रतिशत लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

दरअसल सर्वेक्षण में राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, अन्य मुद्दों के बीच डेंगू के प्रकोप की आशंकाओं का भी उल्लेख किया गया है.

गैलप पाकिस्तान ने कहा कि सर्वेक्षण के नमूने में चार प्रांतों- बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध के पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ वर्षों में स्थिति दयनीय हो गई है.

इसे भी पढ़ें- आतंकियों को पैसे देने पर पाक फिर हुआ बेनकाब, एफएएटीएफ ने 'झिड़का'

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जुलाई में कहा था कि पाकिस्तान कमजोर और असंतुलित विकास के कारण 'महत्वपूर्ण आर्थिक चुनौतियों' का सामना कर रहा है. उसकी अर्थव्यवस्था एक नाजुक मोड़ पर है, जहां उसे सुधारों के एक महत्वाकांक्षी और साहसिक परिवर्तन की आवश्यकता है.

उल्लेखनीय है कि उस समय पाकिस्तान में 8 बिलियन अमरीकी डॉलर से कम की मुद्रा रिजर्व थी, जो कि केवल 1.7 महीनों के आयात के लिए ही पर्याप्त थी. पाकिस्तान और आईएमएफ ने इस साल छह बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज पर हस्ताक्षर किया. इसका उद्देश्य देश की नाजुक अर्थव्यवस्था में स्थायी विकास लौटना और जीवन स्तर में सुधार करना था.

ज्ञात हो कि आईएमएफ के अलावा, पाकिस्तान ने कतर, चीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से बेलआउट पैकेज हासिल किया है.

इस्लामाबाद : बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पाकिस्तान के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या है, ना कि कश्मीर का मुद्दा. जी, यह कोई कोरी बात नहीं है, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्थान गैलप इंटरनेशनल के सर्वेक्षण में यह बात निकलकर आई है. सर्वेक्षण आर्थिक तंगी से जुझ रहे पाकिस्तान के सभी चार प्रांतों में कराया गया.

सर्वेक्षण गैलप और गिलानी पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को प्रकाशित किया गया. अध्ययन के अनुसार 53 प्रतिशत जवाब देने वालों का मानना ​​है कि देश की अर्थव्यवस्था, विशेष रूप से महंगाई में वृद्धि सबसे बड़ी समस्या है.

सर्वेक्षण के अनुसार मुद्रास्फीति की चिंता बेरोजगारी (23%), भ्रष्टाचार (4%) और जल संकट (4%) के बाद है.

वहीं पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. सर्वेक्षण में शामिल केवल आठ प्रतिशत लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

दरअसल सर्वेक्षण में राजनीतिक अस्थिरता, बिजली संकट, अन्य मुद्दों के बीच डेंगू के प्रकोप की आशंकाओं का भी उल्लेख किया गया है.

गैलप पाकिस्तान ने कहा कि सर्वेक्षण के नमूने में चार प्रांतों- बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब और सिंध के पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ वर्षों में स्थिति दयनीय हो गई है.

इसे भी पढ़ें- आतंकियों को पैसे देने पर पाक फिर हुआ बेनकाब, एफएएटीएफ ने 'झिड़का'

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जुलाई में कहा था कि पाकिस्तान कमजोर और असंतुलित विकास के कारण 'महत्वपूर्ण आर्थिक चुनौतियों' का सामना कर रहा है. उसकी अर्थव्यवस्था एक नाजुक मोड़ पर है, जहां उसे सुधारों के एक महत्वाकांक्षी और साहसिक परिवर्तन की आवश्यकता है.

उल्लेखनीय है कि उस समय पाकिस्तान में 8 बिलियन अमरीकी डॉलर से कम की मुद्रा रिजर्व थी, जो कि केवल 1.7 महीनों के आयात के लिए ही पर्याप्त थी. पाकिस्तान और आईएमएफ ने इस साल छह बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज पर हस्ताक्षर किया. इसका उद्देश्य देश की नाजुक अर्थव्यवस्था में स्थायी विकास लौटना और जीवन स्तर में सुधार करना था.

ज्ञात हो कि आईएमएफ के अलावा, पाकिस्तान ने कतर, चीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से बेलआउट पैकेज हासिल किया है.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES30
PAK-SURVEY
Pakistanis feel inflation, not Kashmir, is biggest problem facing them: Survey
          Islamabad, Nov 1 (PTI) Spiralling inflation and unemployment are the biggest problems haunting the people of Pakistan and not the Kashmir issue, according to a survey by Gallup International in all four provinces of the cash-strapped country.         
          The study, which was published by Gallup and Gilani Pakistan on Tuesday, said 53 per cent of respondents believe the country's economy, specifically increasing inflation, is the biggest problem facing the country.
          Worries of inflation is followed by unemployment (23%), corruption (4%) and water crisis (4%), the survey said.
          While the Pakistan government is trying hard to internationalise Kashmir, only 8 per cent of the people surveyed voiced their concern over the issue.
          The survey also mentions fears over political instability, power crisis, dengue outbreak among other issues.
          Gallup Pakistan said the survey's sample comprised men and women from across the four provinces -- Balochistan, Khyber Pakhtunkhwa, Punjab and Sindh.
          Pakistan's economy has struggled in the last few years.
          In July, the International Monetary Fund (IMF) had said Pakistan was facing "significant economic challenges" due to weak and unbalanced growth and that its economy is at a critical juncture where it needs an ambitious and bold set of reforms.
          At the time, Pakistan had a currency reserve of less than USD 8 billion, enough only to cover 1.7 months of imports.
          Pakistan and the IMF signed a USD 6 billion bail out package this year, aimed at returning sustainable growth to the country's fragile economy and improve the standards of living.
          Other than the IMF, Pakistan has secured substantial bailout packages from Qatar, China, Saudi Arabia, and the United Arab Emirates. PTI IND AKJ
IND
IND
11011506
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.