बैंकाक : हाल के महीनों में संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि का सामना करने के बाद अधिकारियों को उम्मीद है कि ये कदम स्वास्थ्य ढांचे पर अत्यधिक बोझ बढ़ने से पहले महामारी के प्रसार को धीमा कर देंगे. थाईलैंड (Thailand) में रिकार्ड संख्या में बृहस्पतिवार को 75 और शुक्रवार को 72 मरीजों की मौत हो गई. दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को संक्रमण के 1,316 नये मामले सामने आए. पहली बार इंडोनेशिया (Indonesia) में संक्रमण के मामलों में इतनी अधिक वृद्धि देखी गई है कि अस्पताल मरीजों को लौटा रहे हैं तथा ऑक्सीजन आपूर्ति कम पड़ रही है.
थाईलैंड में महामारी शुरू होने के बाद से 317,506 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 2,534 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 90 प्रतिशत से अधिक मौतें अप्रैल की शुरुआत से हुई हैं. संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि से निपटने के तौर तरीकों और अप्रैल में थाईलैंड नववर्ष मनाने के लिए लोगों को यात्रा की अनुमति देने के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री प्रयुत्त चान ओचा की व्यापक आलोचना हुई है.
थाईलैंड में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने जैसी सख्त पाबंदियां पहले से लागू हैं. लेकिन सरकार ने शुक्रवार को कहीं अधिक सख्त पाबंदियों की घोषण की, जिनमें स्पा को बंद करना, बाजारों के खुलने के समय में कटौती करना आदि शामिल हैं.
महामारी से शुरुआत में निपटने के तौर तरीकों और इसमें मिली कामयाबी को लेकर दक्षिण कोरिया की व्यापक सराहना की गई थी. लेकिन अब संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों में ढील देने पर सरकार के जोर देने की आलेाचना की जा रही है. इस बीच, टीके की आपूर्ति में कमी के कारण 70 प्रतिशत आबादी अब भी पहली खुराक का इंतजार कर रही है.
क्षेत्र में कोई भी देश इंडोनेशिया से अधिक प्रभावित नहीं हुआ है, सात दिनों में प्रतिदिन के औसतन मामले एवं मौतें इससे पहले के दो हफ्तों की तुलना में दोगुनी रही हैं.
वहीं पड़ोसी देश मलेशिया में सख्त राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सिर्फ हर घर से सिर्फ एक व्यक्ति को खाने-पीने का जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति है. वियतनाम ने भी शुक्रवार को सख्त पाबंदियां लागू की. देश के सबसे बड़े शहर हो ची मिन्ह सिटी को दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : 'कोरोना के प्राकृतिक उद्भव की संभावना ज्यादा, प्रयोगशाला से लीक नहीं हुआ'
क्षेत्र में अपवाद के रूप में भारत ही एकमात्र देश है क्योंकि वहां महामारी की लहर पहले आ गई थी. देश अप्रैल और मई में महामारी की भयावह स्थिति का सामना करने के बाद अब उबर रहा है. जापान और आस्ट्रेलिया ने भी इस हफ्ते सख्त पाबंदियों की घोषणा की.
(पीटीआई-भाषा)