ETV Bharat / international

श्रीलंका ने मूडीज के साख घटाने के निर्णय को अविवेकपूर्ण बताया - sri lanka calls moodys decision

सिंगापुर स्थित रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक बयान में कहा, श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर है. यह घट रहा है और बाहरी वित्तीय विकल्प सिकुड़ रहे हैं. सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा ब्याज भुगतान में जा रहा है. ऐसे में ऋण भुगतान में चूक का अंदेशा है.

श्रीलंका
श्रीलंका
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:30 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका ने सिंगापुर स्थित रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की वित्तीय साख की श्रेणी नीचे किए जाने पर सवाल उठाया है. श्रीलंका ने मूडीज की रेटिंग को अविवेकपूर्ण, असामयिक और अस्वीकार्य करार दिया है.

मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने सोमवार को कहा था कि उन्हें श्रीलंका की साख को और घटाना पड़ सकता है. पिछले साल सितंबर में भी मूडीज ने ऐसा ही किया था.

मूडीज ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर है. यह घट रहा है और बाहरी वित्तीय विकल्प सिकुड़ रहे हैं. सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा ब्याज भुगतान में जा रहा है. ऐसे में ऋण भुगतान में चूक का अंदेशा है.

पढ़ें- Pegasus Snooping : पत्रकारों की जासूसी पर फ्रांस सरकार सख्त, जांच के आदेश

मूडीज ने कहा कि जून के अंत तक श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार 3.6 अरब डॉलर था. वहीं एक आधिकारिक बयान में श्रीलंका सरकार ने रेटिंग एजेंसी के फैसले पर हैरानी जताई है.

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, मूडीज की इस कार्रवाई से निवेशकों में अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो सकती है.

मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने आगामी अंतरराष्ट्रीय सॉवरेन बांड भुगतान के लिए सभी उपाय किए हैं. इसके तहत सरकार को इस माह के अंत तक 100 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.