ETV Bharat / international

श्रीलंकाई राष्ट्रपति के करीबी पूर्व सैन्य अधिकारी कोलंबेज बने नए विदेश सचिव

श्रीलंकाई सरकार ने नौसेना के पूर्व कमांडर एडमिरल जयनाथ कोलंबेज को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. कोलंबेज राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के प्रमुख सहयोगी बताए जाते हैं.

जयनाथ कोलंबेज
जयनाथ कोलंबेज
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 9:46 PM IST

कोलंबो : नौसेना के पूर्व कमांडर एडमिरल जयनाथ कोलंबेज श्रीलंका के शीर्ष राजनयिक पद धारण करने वाले पहले गैर-विदेश सेवा के अधिकारी बन गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को कोलंबेज की नियुक्ति से कुछ दिनों पहले नए मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की है. साथ ही राष्ट्रपति राजपक्षे ने प्रमुख रक्षा मंत्रालय को अपने पास बरकरार रखा है.

62 वर्षीय कोलंबेज विदेश सेवा अधिकारी रविनाथ आर्यसिंह की जगह लेंगे. उन्होंने 2012 से 2014 के बीच श्रीलंकाई नौसेना का नेतृत्व किया और पिछले साल नवंबर से वह राष्ट्रपति राजपक्षे के विदेश मामलों के सलाहकार हैं.

यह पहली बार है कि विदेश सेवा के बाहर के किसी अधिकारी को श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि राजपक्षे की अगुवाई वाली श्रीलंका पीपुल्स पार्टी ने पांच अगस्त को हुए संसदीय चुनावों में शानदार जीत हासिल की है, जिसके बाद राष्ट्रपति ने चार पूर्व सैन्य अधिकारियों को नौकरशाही में प्रमुख पदों पर नियुक्त किया है.

कोलंबो : नौसेना के पूर्व कमांडर एडमिरल जयनाथ कोलंबेज श्रीलंका के शीर्ष राजनयिक पद धारण करने वाले पहले गैर-विदेश सेवा के अधिकारी बन गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को कोलंबेज की नियुक्ति से कुछ दिनों पहले नए मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की है. साथ ही राष्ट्रपति राजपक्षे ने प्रमुख रक्षा मंत्रालय को अपने पास बरकरार रखा है.

62 वर्षीय कोलंबेज विदेश सेवा अधिकारी रविनाथ आर्यसिंह की जगह लेंगे. उन्होंने 2012 से 2014 के बीच श्रीलंकाई नौसेना का नेतृत्व किया और पिछले साल नवंबर से वह राष्ट्रपति राजपक्षे के विदेश मामलों के सलाहकार हैं.

यह पहली बार है कि विदेश सेवा के बाहर के किसी अधिकारी को श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.

गौरतलब है कि राजपक्षे की अगुवाई वाली श्रीलंका पीपुल्स पार्टी ने पांच अगस्त को हुए संसदीय चुनावों में शानदार जीत हासिल की है, जिसके बाद राष्ट्रपति ने चार पूर्व सैन्य अधिकारियों को नौकरशाही में प्रमुख पदों पर नियुक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.