कोलंबो : श्रीलंका सरकार को एक पत्र में सूचित किया गया कि ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) को ब्रिटेन के आतंकवाद अधिनियम सात, 2000 के तहत आतंकवादी संगठन के रूप में प्रतिबंधित रखने का फैसला किया है.
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीलंका सरकार आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ब्रिटेन तथा अन्य सभी सरकारों के साथ साझेदारी की पक्षधर है.
यह भी पढ़ें-तालिबान से जुड़ना चाहता है ब्रिटेन, नहीं देगा सरकार को मान्यता : विदेश सचिव रॉब
वह ऐसे आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद को कम करने के प्रयासों में ब्रिटेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे नागरिकों की जान को खतरा हो तथा वैश्विक एवं क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा खतरे में पड़ जाए.