सियोल : दक्षिण कोरिया की एक इस्पात कंपनी ने म्यामांर में सेना के नियंत्रण वाली कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा की है. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह कदम इन आलोचनाओं के बाद उठाया है कि उसके कारोबार से सैन्य नेतृत्व को फायदा हुआ है.
म्यामांर सेना ने लोकतंत्र समर्थन आंदोलनकारियों का हिंसक तरीके से दमन किया है. पॉस्को कोटेड एंड एएमपी; कलर स्टील ने कहा है कि उसने म्यामांर इकनॉमिक होल्डिंग्स पब्लिक कंपनी लि. (एमईएचएल) से भागीदारी समाप्त करने का फैसला किया है.
इस कंपनी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी म्यामांर के रक्षा मंत्रालय के पास है.हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह म्यामांर से बाहर नहीं निकलेगी.संयुक्त उद्यम कंपनी में दक्षिण कोरियाई कंपनी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है.
पढ़ें-म्यांमार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियां दागीं
उसने एमईएचएल को सूचित किया है कि वह संयुक्त उद्यम में म्यामांर की कंपनी की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है, जिससे वह इस उपक्रम का परिचालन पूर्ण स्वामित्व के साथ कर सके. एमईएचएल ने अभी उसकी इस पेशकश पर जवाब नहीं दिया है.