ETV Bharat / international

द. कोरिया की इस्पात कंपनी म्यामांर सेना के समर्थन वाली कंपनी से संबंध समाप्त करेगी - Myanmar military backed company

म्यामांर में सैन्य तख्तपलट के बाद से अशांति का माहौल है. सेना के इस कदम की आलोचना पूरी दुनिया में हो रही है. इसको देखते हुए दक्षिण कोरिया की एक इस्पात कंपनी ने सेना के नियंत्रण वाली कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा की है.

South korea  steel company
South korea steel company
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 12:23 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया की एक इस्पात कंपनी ने म्यामांर में सेना के नियंत्रण वाली कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा की है. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह कदम इन आलोचनाओं के बाद उठाया है कि उसके कारोबार से सैन्य नेतृत्व को फायदा हुआ है.

म्यामांर सेना ने लोकतंत्र समर्थन आंदोलनकारियों का हिंसक तरीके से दमन किया है. पॉस्को कोटेड एंड एएमपी; कलर स्टील ने कहा है कि उसने म्यामांर इकनॉमिक होल्डिंग्स पब्लिक कंपनी लि. (एमईएचएल) से भागीदारी समाप्त करने का फैसला किया है.

इस कंपनी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी म्यामांर के रक्षा मंत्रालय के पास है.हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह म्यामांर से बाहर नहीं निकलेगी.संयुक्त उद्यम कंपनी में दक्षिण कोरियाई कंपनी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है.

पढ़ें-म्यांमार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियां दागीं

उसने एमईएचएल को सूचित किया है कि वह संयुक्त उद्यम में म्यामांर की कंपनी की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है, जिससे वह इस उपक्रम का परिचालन पूर्ण स्वामित्व के साथ कर सके. एमईएचएल ने अभी उसकी इस पेशकश पर जवाब नहीं दिया है.

सियोल : दक्षिण कोरिया की एक इस्पात कंपनी ने म्यामांर में सेना के नियंत्रण वाली कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम को समाप्त करने की घोषणा की है. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने यह कदम इन आलोचनाओं के बाद उठाया है कि उसके कारोबार से सैन्य नेतृत्व को फायदा हुआ है.

म्यामांर सेना ने लोकतंत्र समर्थन आंदोलनकारियों का हिंसक तरीके से दमन किया है. पॉस्को कोटेड एंड एएमपी; कलर स्टील ने कहा है कि उसने म्यामांर इकनॉमिक होल्डिंग्स पब्लिक कंपनी लि. (एमईएचएल) से भागीदारी समाप्त करने का फैसला किया है.

इस कंपनी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी म्यामांर के रक्षा मंत्रालय के पास है.हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह म्यामांर से बाहर नहीं निकलेगी.संयुक्त उद्यम कंपनी में दक्षिण कोरियाई कंपनी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है.

पढ़ें-म्यांमार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियां दागीं

उसने एमईएचएल को सूचित किया है कि वह संयुक्त उद्यम में म्यामांर की कंपनी की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक है, जिससे वह इस उपक्रम का परिचालन पूर्ण स्वामित्व के साथ कर सके. एमईएचएल ने अभी उसकी इस पेशकश पर जवाब नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.