सियोल : दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (omicron ) का पहला मामला सामने आया है. इस मामले में नाइजीरिया से लौटे पांच लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है.
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने बुधवार को कहा कि 24 नवंबर को नाइजीरिया से लौटे दंपति के अलावा इन्हें हवाई अड्डे से घर ले जाने वाले उनके एक मित्र में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दो अन्य महिलाएं भी इस स्वरूप से संक्रमित पाई गई हैं जोकि नाइजीरिया की यात्रा कर 23 नवंबर को दक्षिण कोरिया पहुंची थीं.
इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वे दंपति के बच्चे और उनके मित्र के परिवार के सदस्यों की जीनोम अनुक्रमण जांच कर रहे हैं ताकि ये पता चल सके कि इनमें से कोई ओमीक्रोन की चपेट में है या नहीं?
ओमीक्रोन की रोकथाम के मद्देनजर दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्रा करके आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद इस स्वरूप के मामलों की पुष्टि होने पर अब दक्षिण कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा करके लौट रहे सभी लोगों के लिए कम से कम 10 दिनों का आइसोलेशन अनिवार्य किया गया है. ये नियम अगले दो सप्ताह प्रभावी रहेगा.
पढ़ें- ओमीक्रोन: ब्राजील में दो मामले, लातिन अमेरिका में भी सामने आया एक मामला
अधिकारियों ने बताया कि नाइजीरिया से 24 नवंबर को लौटा दंपति कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुका था. उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों में हल्के लक्षण हैं.
(पीटीआई-भाषा)