ढाका : प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कहा कि देश में पिछले दिनों दुर्गा पूजा पंडालों और कुछ मंदिरों तथा हिंदुओं पर हमले के बाद तनाव पैदा हो गया था. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा वाले पोस्ट सामने आने के बाद हिंसा शुरू हो गई और 13 अक्टूबर से हिंदू मंदिरों पर हमले तेज हो गए थे.
17 अक्टूबर की रात को एक भीड़ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के 66 घरों को नुकसान पहुंचाया और कम से कम 20 घरों को जला दिया. एक न्यूज चैनल ने प्रधानमंत्री हसीना के हवाले से कहा कि कोई बांग्लादेश की छवि खराब नहीं कर सकता.
कुछ घटनाएं हम अक्सर घटते देखते हैं जिन्हें साजिशन अंजाम दिया जाता है. मंशा के साथ यह किया जा रहा है ताकि बांग्लादेश की छवि खराब हो. दक्षिण बांग्लादेश में पायरा पुल का उद्घाटन करने के दौरान हसीना ने कहा कि निहित स्वार्थ वाले कुछ तबके सांप्रदायिक विभाजन के मकसद से दुष्प्रचार फैला रहे हैं.
यह भी पढ़ें-भारत टीके का पावरहाउस, हमारा काम जिंदगियां बचा रहा है : डीएफसी प्रमुख
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने लोगों से देश को अस्थिर करने के प्रयासों के प्रति सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि हम कितना भी अच्छा काम कर लें, एक वर्ग है जो बांग्लादेश को बदनाम करने की सोच रखता है. वे चाहते क्या हैं? वे इस देश में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया चलने नहीं देना चाहते.
(पीटीआई-भाषा)